herzindagi
how to clean dirty white bedsheet in hindi

इन तरीकों से साफ करें गंदी सफेद चादर

सफेद चादर पर लगे दाग को हटाने के लिए आप रबिंग अल्कोहल से लेकर नमक और नींबू तक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इन सभी चीजों में ब्लीचिंग गुण पाए जाते हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-11-09, 13:00 IST

मैट्रेस को कवर करने के लिए बेडशीट का उपयोग किया जाता है। बेडशीट आसानी से गंदी हो जाती है, क्योंकि घर में मौजूद ज्यादातर लोगों का समय बेड पर ही गुजरता है। जब बेडशीट सफेद रंग की हो, तो सोचिए यह कितनी जल्दी गंदी हो जाएगी। साथ ही, सफेद बेडशीट पर दाग भी आसानी से लग जाते हैं। 

अगर आपकी व्हाइट बेडशीट का रंग पीला पड़ने लगा है या इस पर इंक से लेकर हल्दी का दाग लग गया है, तो परेशान न हो। आप कुछ घरेलू नुस्खों को आजमाकर चादर को नया जैसा बना सकती हैं। चलिए जानते हैं व्हाइट बेडशीट को साफ करने के आसान हैक्स। 

बेडशीट पर लगे कॉफी के दाग को कैसे हटाएं?

how to clean coffee stain on bed sheet

अक्सर लोग सोफा या बेड पर बैठकर कॉफी पीते हैं। कई बार गलती से बेडशीट पर कॉफी गिर जाती है। कॉफी का दाग को तुंरत न साफ किया जाए, तो यह जिद्दी हो जाता है। सफेद बेडशीट पर लगे कॉफी के दाग को हटाने के लिए आप यह आसान नुस्खा आजमा सकती हैं-

  • सबसे पहले पानी को गर्म होने के लिए गैस पर रख दें। 
  • अब एक क्वार्टर गुनगुने पानी में ½ चम्मच डिशवॉशिंग डिटर्जेंट और 1 चम्मच सिरका डालें। 
  • सभी चीजों को मिला लें।
  • इस सॉल्यूशन में दाग वाली जगह पर कुछ देर भिगोकर रखें। 
  • करीब आधे घंटे बाद साफ कपड़े से दाग वाली जगह को ब्लॉट करें।
  • आखिर में साफ पानी से चादर को धो लें। 
  • सिरका और  डिशवॉशिंग डिटर्जेंट का यह सॉल्यूशन कॉफी के दाग को हटा देगा। 

बेडशीट पर लगे हल्दी के दाग को हटाने का तरीका

how to remove haldi stain from bedsheet

क्या आपके घर में भी बेड पर बैठकर खाना खाते हैं? ऐसे में बेडशीट पर खाने का दाग लग जाता है। खाने का दाग यानी बेडशीट पर हल्दी का दाग लगना। हल्दी के दाग से छुटकारा पाने के लिए आप नींबू और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं-

  • एक बाउल में 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा डालें। 
  • अब इसमें आधा कप सिरका डालें और नींबू का रस निचोड़ लें। 
  • यह पेस्ट गाढ़ा होना चाहिए, ताकि दाग आसानी से हट जाए। 
  • इस घोल को ब्रश की मदद से दाग पर लगाएं और कम से कम 5 मिनट तक रगड़ें। 
  • पेस्ट को कुछ देर सूखने के लिए छोड़ दें और लॉन्डरी डिटर्जेंट से बेडशीट को वॉश कर लें। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: हैवी बेड शीट्स को बिना पानी से धुले भी इन 4 तरीकों से कर सकती हैं साफ़

बेडशीट पर यूरीन के दाग को हटाने के लिए टिप्स?

how to remove urine stain from bedsheet

जिन घरों में छोटे बच्चे होते हैं, उस घर को साफ और दाग रहित बनाए रखना बेहद मुश्किल काम होता है। बच्चे अपना ज्यादा समय बेड पर ही बिताते हैं। ऐसे में बेडशीट जल्दी गंदी हो जाती है। खासतौर पर रात के दौरान बच्चे बेड पर ही यूरीन कर देते हैं। सफेद बेडशीट पर यूरीन का दाग आसानी से दिख जाते है। इस दाग को हटाने के लिए आप ये स्टेप्स फॉलो कर सकती हैं- (बेडशीट को साफ कैसे करें?)

  • एक बाउल में 3 चम्मच बेकिंग सोडा डालें।
  • अब इसमें 2 बूंद डिश डिटर्जेट और थोड़ा-सा हाइड्रोजन पेरॉक्साइड मिलाएं। 
  • एक चम्मच की मदद से सभी चीजों को मिक्स कर लें।
  • इस क्लीनर का इस्तेमाल यूरीन के दाग पर करें और फिर देखें असर।

इसे भी पढ़ें: मिनटों में साफ होंगे चादर पर लगे जिद्दी दाग, जानें कैसे

 

 

ये नुस्खे आजमाकर आप भी बेडशीट पर लगे सभी प्रकार के दाग को हटा सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

 

 

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।