herzindagi
no walls and no roof null stern swiss hotel where

न छत न दीवार, इस होटल में हजारों लोग कर रहे हैं रुकने का इंतजार, किराया 15 हजार से भी ऊपर

एक ऐसा होटल जहां न छत है न दीवार है न बाथरूम और किराया जानकर आप भी कुछ समय के लिए सोच में पड़ जाएंगे। आइए इस होटल के साथ कुछ यूनिक होटल के बारे में जानते हैं।  
Editorial
Updated:- 2023-03-31, 10:05 IST

किसी हसीन और सुहाने सफर के बाद रात में थककर जब घर या होटल में पहुंचते हैं तो सोना बहुत ही अच्छा लगता है। अधिकतर लोग दूसरे शहरों में जाकर एक अच्छा होटल बुक करते हैं और ये सोचते हैं कि पूरा दिन घूमने के बाद रात को चैन की नींद सोना है।

विश्व में कुछ ऐसे होटल मौजूद है जो किसी न किसी खास वजह से चर्चा के केंद्र में रहते हैं। लेकिन होटल के कमरे में न दीवार हो न छत हो और न ही बाथरूम हो, तो फिर आप क्या करेंगे? एक ऐसा ही होटल है जो आजकल चर्चा का केंद्र बना हुआ है। इस लेख में हम आपको इस अनोखे होटल के साथ-साथ विश्व के कुछ अन्य अनोखे होटल्स के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

बिना छत और बिना दीवार वाला होटल

about no walls and no roof null stern swiss hotel

जी हां, बिना छत और बिना दीवार वाला होटल लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। खुले आकाश के नीचे बिस्तर लगा हुआ है और यहां तक कि बाथरूम भी नहीं है और इसके लिए 4-5 मिनट पैदल चलाकर कुछ दूर जाना पड़ता है। इस अजीब होटल में रूम सर्विस भी मौजूद है और एक अनोखा टीवी भी मौजूद है।

इसे भी पढ़ें:Bharat Gaurav Train: भारतीय रेलवे ने शुरू की फाइव स्टार होटल जैसी सुविधा वाली ट्रेन

बिना छत और बिना दीवार वाला होटल कहां है?

बिना छत और बिना दीवार वाला होटल दुनिया के सबसे खूबसूरत देशों में से एक यानी स्विट्जरलैंड में मौजूद है। इस अद्भुत होटल का नाम नल स्टर्न (Null Stern) है।

इस होटल को स्विट्जरलैंड के गोब्सी नामक पर्वत शिखर पर बनाया गया है। पहाड़ की चोटी पर निर्मित इस होटल का फर्श टाइल्स से बना है और एक बेड खूबसूरत अंदाज में सजा हुआ है। यह अजीब होटल को कुछ दिन पहले ही सैलानियों के लिए खोला गया है ताकि खुले आकाश के नीचे चैन की नींद सो सकें।(इंटरनेशनल ट्रिप प्लान है तो नोट करें आसान हैक्स)

यह विडियो भी देखें

किराया क्या है इस होटल का?

all about no walls and no roof null stern swiss hotel

इस होटल का किराया जानकर आप भी कुछ समय के लिए सोच में पड़ जाएंगे। कहा जा रहा है कि यहां एक रात ठहरने के लिए लगभग 15 हज़ार रूपये के आसपास का किराया देना पड़ता है। कई लोगों का मानना है कि 20 हजार से भी अधिक है। इस अनोखे होटल के बारे में बोला जा रहा है कि यहां ठहरने के लिए लगभग 9 हजार से भी अधिक लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

इस होटल के बारे में कहा जा रहा है कि इसे स्विट्जरलैंड के 2 आर्टिस्ट फ्रैंक और रिकलिन ने बनाया है और दिन पर दिन सैलानियों में कुछ अधिक ही डिमांड बढ़ रहा है।

इसे भी पढ़ें:कितने प्रकार के होते हैं पासपोर्ट-वीजा और क्या है अंतर? आप भी जानें

विश्व के कुछ अन्य यूनिक होटल्स

unique hotels world

विश्व में कुछ ऐसे यूनिक होटल है जो किसी न किसी वजह से चर्चा का केंद्र रहते हैं। जैसे-मालदीव में पानी के नीचे बना शानदार होटल। पहाड़ों के बीच में मौजूद स्विट्जरलैंड का एश्चर क्लिफ होटल, फ्रांस में मौजूद बर्फबारी के बीच कांच की चारदीवारी से ढका होटल।(तत्काल पासपोर्ट अप्लाई का तरीका जानें)

इसके अलावा इटली की गुफा के अंदर मौजूद ग्रोटा होटल, घने जंगल के बीच में मौजूद इंडोनेशिया का हैंगिंग गार्डेन होटल आदि कई यूनिक माने जाते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@twit)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।