Khali Kechi Chalane Se Kya Hota Hai: ऐसी कई धारणाएं जो पुराने समय से चली आ रही हैं और उन्हें आज भी घरों में माना जाता है। ठीक ऐसी ही एक धारणा है केंची से जुड़ी। आपने भी कभी न कभी अपने घर या अपने किसी रिश्तेदार के घर या आस-पड़ोस में किसी बड़े को कहते सुना होगा कि खाली केंची मत बजाओ या खाली केंची मत चलाओ, लेकिन क्या आपको इसकी वजह पता है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इसके पीछे का कारण।
खाली केंची क्यों नहीं चलानी चाहिए? (Why We Should Not Play Scissor As Per Astro)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर में जितनी भी धारदार वस्तुएं होती हैं उनका संबंध राहु से माना गया है। ऐसे में धारदार वस्तुओं को लेकर ऐसा कहा जाता है कि इनके इस्तेमाल के तरीके से लेकर इन्हें रखने के तरीके एवं स्थान का प्रभाव राहु की दिशा और दशा पर पड़ता है।
इसी वजह से खाली केंची चलाने या बजाने को मना किया जाता है ताकि राहु कमजोर न पड़े कुंडली में और उसका दुष्प्रभाव व्यक्ति या उसके घर को झेलना न पड़े। ऐसा माना जाता है कि खाई केंची चलाने से राहु की नकारात्मकता बढ़ती है और वह अशुभ होता जाता है।
इसके अलावा, अन्य लोक मान्यताएं भी हैं खाली केंची चलाने से जुड़ी। एक लोक धारणा यह भी कहती है कि हमारे पूर्वजों ने यह अनुभव किया था कि व्यक्ति को सीधे तौर पर किसी चीज के लिए मना किया जाए तो वह मानता नहीं है बल्कि उसी काम को और करता है।(पूर्वजों की तस्वीर कहां लगाएं)
यह भी पढ़ें:घर के मंदिर में 'इच्छा पर्ची' रखने से क्या होता है?
ऐसे में हर एक चीज़ को ज्योतिष से जोड़ दिया गया। ठीक ऐसे ही खेल खेल में खाली केंची चलाने से चोट न लगे शायद इसलिए ही पहले के समय के लोगों ने इसे नेगेटिविटी से जोड़ दिया ताकि बच्चे या यहां तक कि बड़े भी खाली केंची चलाने से चोटिल न हो जाएं।
अगर आपके भी घर ऐसा बोला जाता है कि केंची नहीं बजानी चाहिए तो आज इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर क्या है इस धारणा के पीछे का तर्क। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi, pixabay
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों