Ghar Ke Mandir Mein Ichcha Parchi Rakhne Ke Labh: घर के मंदिर में हम बहुत सी चीजें रखते हैं। उदाहरण के तौर पर, भगवान से जुड़ी वस्तुएं, दीया, बाती, पूजा का सामान, तुलसी, फूल आदि, लेकिन ज्योतिष शास्त्र में एक ओर चीज मंदिर में रखने के लिए विशेष रूप से बोली जाती है। यह वस्तु है 'इच्छा पर्ची'। क्या होती है ये इच्छा पर्ची और इसे मंदिर में रखने से क्या होता है, आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से।
क्या होती है 'इच्छा पर्ची'?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, एक चौकोर कागज पर अपनी इच्छा लिखने के बाद उस कागज को मोड़कर पर्ची का रूप दिया जाता है और फिर उस पर्ची को घर में मंदिर में रखा जाता है। इसी को कहते हैं इच्छा पर्ची।
यह भी पढ़ें:आम के पेड़ को कलावा बांधने से क्या होता है?
इच्छा पर्ची को लेकर ऐसा माना जाता है कि एक बार कागज पर अपनी मनोकामना लिखने के बाद उसे घर के मंदिर में रखने से वह मनोकामना जरूर पूरी होती है और भगवान पर आपकी कृपा बनी रहती है।
मंदिर में क्यों रहनी चाहिए 'इच्छा पर्ची'?
मंदिर में इच्छा पर्ची रखना एक प्रकार से ऐसा माना जाता है कि हमने अपने किसी काम के लिए भगवान को विशेष रूप से बोला है और भगवान को उस काम को किसी भी कीमत पर निर्विघ्न संपन्न करना ही है।
इच्छा पर्ची को मंदिर में रखने से ऐसा माना जाता है कि वह मनोकामना जल्दी ही पूरी हो जाती है। हालांकि इच्छा पर्ची रखने से पहले कुछ नियमों का ध्यान भी रखना आवश्यक है, नहीं तो इच्छा पूर्ण नहीं होती है।
यह भी पढ़ें:किसी के घर कभी भी खाली बर्तन क्यों नहीं देना चाहिए?
इच्छा पर्ची पर अपनी कामना लिखने के बाद उस पर कुमकुम (कुमकुम के उपाय) या लाल चंदन छिड़कें और अक्षत अर्पित करें। फिर उसे मोड़कर सबसे पहले भगवान के चरणों में रखें और फिर अगले दिन मंदिर की दराज में रख दें।
उस इच्छा पर्ची को तबतक मंदिर में रखे रहने देना है जब तक वह इच्छा पूरी नहीं हो जाती है। इस बात का भी ध्यान रखें कि जब भी आप रोजाना पूजा करने बैठें तब उस पर्ची को बाहर निकालकर अपने सामने रख लें।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर घर के मंदिर में इच्छा पर्ची रखने से क्या होता है और इच्छा पर्ची होती क्या है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों