Bank Cheque Rules: चेक पर अमाउंट भरने के बाद क्यों लिखा जाता है 'Only' और खींची जाती है तिरछी लकीर? जानिए इसके पीछे का लॉजिक

Is It Necessary To Write 'Only' in Cheque: कभी ना कभी आने भी बैंक में चेक तो जरूर ही भरा होगा, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि चेक के अमाउंट के बाद ओनली या फिर तिरछी लकीर क्यों खींची जाती हैं? आइए जानें, आखिर क्यों Cheque पर अमाउंट भरने के बाद 'Only' लिखा जाता है? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-01-14, 13:59 IST
is it necessary to write only in cheque

Why Only Is Written on Bank Cheque After Filling Amount: बैंक अपने कस्टमर्स को कई तरह की सुविधाएं देता है। बैंक अकाउंट की मदद से एक व्यक्ति अपने कई कामों को आसान बनाता है। कस्टमर का वक्त बचाने के लिए बैंक इसके अलावा भी कई सुविधाएं देता है। बैंक के कामकाज के लिए कभी ना कभी आपने भी चेक का इस्तेमाल तो जरूर किया होगा। चेक भरते हुए बहुत सावधानी बरतने की जरूरत होती है। आपने देखा होगा कि चेक में रकम भरने के बाद सभी लोग अंत में ‘Only’ जरूर लिखते हैं। ये बैंक के नियमों में से एक है, जो सभी को फॉलो करना होता है। क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर क्यों चेक पर रकम के अंत में ‘Only’ लिखा जाता है? रकम के आगे अगर ओनली ना लिखा जाए, तो क्या चेक बाउंस हो जाता है?

चेक की सिक्‍योरिटी बढ़ाता है यह एक शब्द

This one word increases the security of the check

चेक पर लिखी रकम के आगे ‘Only’ लिखना सुरक्षा की दृष्टि से बहुत ही जरूरी माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि चेक पर रकम के आगे ‘ओनली’ या ‘केवल’ लिखने से उसकी सिक्‍योरिटी बढ़ती है। इस शब्द को लिखने भर से चेक के माध्यम से होने वाली धोखाधड़ी की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है। जिसे भी आप चेक पर ‘ओनली’ लिखकर देते हैं, वह आपके दिए चेक पर मनमाने तरीके से रकम नहीं निकाल सकता। वह केवल आपकी लिखी रकम ही निकाल सकेगा।

जरूरी नहीं है 'Only' लिखना

It is not necessary to write 'Only'

बहुत से लोगों को लगता है चेक पर 'Only' नहीं लिखेंगे, तो उसके साथ गड़बड़ी हो जाएगी या फिर उसे बैंक स्वीकार नहीं करेगा। बता दें, ऐसा बिल्कुल नहीं है। यह कोई नियम नहीं है, लेकिन चेक पर लिखी रकम को सुरक्षित रखने के लिए इस तरीके को अपनाया गया है।

'Only' न लिखने पर बाउंस हो जाएगा चेक?

बहुत से लोगों को ऐसा लगता है कि चेक पर ‘Only’ न लिखने पर उनका चेक बाउंस हो जाएगा। अगर आप अपने चेक पर ओनली या केवल नहीं लिखते, तो इसका आपके चेक पर कोई असर नहीं पड़ेगा। बैंक इसे बिना ओनली लिखे भी स्वीकार कर लेगा।

चेक में क्यों खींची जाती है तिरछी लकीर (/-)

जिस तरह से चेक की रकम के बाद सुरक्षा के लिहाज से ओनली लिखा जाता है, ठीक उसी तरह से तिरछी लकीर (/-) भी बनाई जाती है। इससे रकम के पीछे कोई अन्य रकम जोड़ने या धोखाधड़ी की संभावना नहीं रह जाती और आपका चेक सुरक्षित रहता है।

इस उदाहरण से समझिए

Understand with this exampleमान लीजिए आप किसी को 10,000 का चेक देते हैं, लेकिन अमाउंट भरने के बाद आप कुछ नहीं लिखते, तो इससे वह व्यक्ति उसमें कोई भी अन्य संख्या जोड़ सकता है। ऐसे में ओनली या तीरछी लकीर लगाने से किसी भी तरह की संभावना नहीं रहती।

यह भी देखें- किसी को चेक देते समय इन पांच बातों का रखें खास ख्याल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Her Zindagi/Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP