आकाश अंबानी और श्‍लोका मेहता की शादी में बॉलीवुड एक्‍ट्रेस मौनी रॉय को सिक्‍योरिटी गार्ड ने आखिर क्‍यों लगाई फटकार, जानें क्‍या था माजरा

टीवी एक्‍ट्रेस से बॉलीवुड एक्‍ट्रेस बनी मौनी रॉय ने आकाश अंबानी और श्‍लोका मेहता की शादी में डांस परफॉर्मेंस देने से पहल आखिर क्‍यों किया यह तमाशा। 

mouni roy dance performance in akash ambani wedding
एकता कपुर के फेमस टीवी सीरियल ‘नागिन’ से फेमस हुईं मशहूर टीवी एक्‍ट्रर मौनी रॉय आजकल काफी चर्चा में हैं। मौनी के चर्चा में होने की वजह उनकी बॉलीवुड में एंट्री है। मौनी रॉय ने बॉलीवुड में अक्षय कुमार की फिल्‍म ‘गोल्‍ड’ से डेब्‍यू किया था। मगर, अब मौनी के पास एक से बढ़कर एक फिल्‍में हैं। इसके साथ ही मौनी रॉय का हालही में रिलीज हुआ आइटम सॉन्‍ग ‘गली-गली में फिरता है’ भी काफी पसंद किया जा रहा है। अपनी स्‍टाइलिश लुक और बॉलीवुड के हर बड़े ईवेंट में ग्‍लैमरस अवतार में नजर आना भी मौनी को काफी पॉपुलारिटी दिला रहा है। मगर, इन सब के साथ-साथ मौनी रॉय से जुड़ी एक खबर ने भी उन्‍हें आजकल सुर्खियों में ला खड़ा किया है। आइए जानते हैं मौनी से जुड़ी उस खबर के बारे में।

mouni roy dance in akash ambani wadding

क्‍या है खबर?

खबर है कि मौनी रॉय को आकाश अंबानी और श्‍लोका मेहता की शादी में डांस परफॉर्मेंस के लिए बुलाया गया था। मौनी ने इस रॉयल वेडिंग में खास परफॉर्मेंस दी थी। उन्‍होंने भगवान श्री कृष्‍ण के भजन ‘अच्‍युतम केश्‍वम कृष्‍ण दामोदरम’ गीत पर डांस किया था। उनके इस परफॉर्मेंस के बीच में नीता अंबानी ने भी खास डांस परफॉर्मेंस दिया था। आपको बता दें कि आकाश और श्‍लोका की शादी बीते महीने 9 मार्च को हुई थीं। शादी में बॉलीवुड की फेमस सेलिब्रिटीज ने शिरकत की थी और कुछ सेलिब्रिटीज ने तो डांस तक परफॉर्म किया था। मौनी को भी इस शादी में एक परफॉर्मेंस दी थी। मगर, परफॉर्मेंस ने से पहले मौनी रॉय ने एक बखेड़ा खड़ा कर दिया और परफॉर्म करने से इंकार कर दिया।

इसे जरूर पढ़ें: लाल लहंगे और दुल्हन के श्रृंगार में मौनी का यह लुक हो रहा है वायरल

mouni roy drama at akash ambani wedding

मौनी ने क्‍यों किया इंकार?

दरअसल, आकाश अंबानी और श्‍लोका मेहता की शादी में किसी भी सेलिब्रिटी या गेस्‍ट को इस बात की इजाजत नहीं थी कि वह अपना मोबाइल इस्‍तेमाल करें। इसके लिए एंट्री गेट पर ही सिक्‍योरिटी गार्ड्स सभी गेस्‍ट का मोबाइल सील कर रहे थे। मौनी रॉय से जब सिक्‍योरिटी गार्ड ने मोबाइल को सील कराने को कहा तो उन्‍होंने पहले तो साफ इंकार कर दिया, बाद में सिक्‍योरिटी गार्ड के कहने पर कि बिन मोबाइल सील किए हुए एंट्री नहीं दी जाएगी, तब जा कर मौनी ने अपना मोबाईल सिक्‍योरिटी गार्ड को सील करने के लिए दिया। बाद में मौनी रॉय जब ग्रीन रूम में चली गईं तब उन्‍होनें मोबाईल की सील हटा दी। सील में सेंसर था। इसलिए यह बात गार्ड्स को तुरंत ही पता चल गई। उन्‍होंने मौनी के मोबाइल पर सील दोबारा लगा दी। तब मौनी के साथ गार्ड की काफी बहस भी हुई। गार्ड के जाते ही मौनी ने सील को दोबारा हटा दिया। मगर, इस बार गार्ड ने मौनी को चेतावनी दी कि अगर अब उन्‍होंने ऐसा किया तो उनके खिलाफ स्ट्रिक्‍ट एक्‍शन लिया जाएगा। मौनी ने गुस्‍से में परफॉर्म करने से मना कर दिया। मगर, मौनी परफॉर्म करने के लिए एडवांस पेमिंट ले चुकी थीं। इसलिए उन्‍हें गार्ड की बात को मानना पड़ा और परफॉर्म करना पड़ा।

मौनी रॉय की मूवीज

गौरतलब है कि मौनी रॉय ने फिल्‍म ‘गोल्‍ड’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी और इसके बाद बहुत जल्‍द ही उनकी फिल्‍म ‘ब्रह्मस्‍त्र’ में एक्‍टर रणबीर कपूर और एक्‍ट्रेस आलिया भट्ट के साथ नजर आने वाली हैं। इसके अलावा मौनी जॉन अब्राहम के अपोजिट फिल्म रॉ (रोमियो- अकबर- वॉल्टर) में नजर आएंगी। इसके अलावा वह बहुत जल्‍द ही फिल्‍म ‘बोले चूड़ियां' में भी नजर आएंगी। यह एक रोमांटिक फिल्‍म है। इस फिल्‍म में वह एक्‍टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आएंगी।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP