दुनिया के टॉप-10 बिजनेसमैन में शुमार अंबानी परिवार अक्सर सुर्खियों में रहता है लेकिन पावरफुल बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की लाइफ के बारे में यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि क्यों उन्होंने अपनी एमबीए की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। इसके पीछे भी एक बहुत बड़ा कारण रहा है जो इस लेख में हम आपको बताएंगे। आपको बता दें कि परिवार के मुखिया धीरूभाई अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की नींव रखी थी और उनके बाद मुकेश अंबानी ने इस बिजनेस को संभाला और आज टॉप बिजनेस में से एक रिलायंस इंडस्ट्रीज भी है।
साल 1980 में मुकेश अंबानी स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एमबीए की पढ़ाई कर रहे थे, उस समय उनके पिता धीरूभाई अंबानी की तबीयत बिगड़ गई। इस कारण से मुकेश ने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और कैलिफोर्निया से मुंबई वापस लौट आए। कुछ समय बाद मुकेश अंबानी ने बिजनेस में अपने पिता का हाथ बंटाया और रिलायंस इंडस्ट्रीज को आगे बढ़ाया।
एमबीए की पढ़ाई से पहले मुकेश अंबानी ने केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी। आपको बता दें कि मुकेश अंबानी अपने पिता धीरूभाई की तरह मुकेश अंबानी भी परिवार को बहुत महत्व देते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुकेश अंबानी ने अपनी पढ़ाई की शुरुआत हिल ग्रेंज हाई स्कूल, पेडर रोड मुंबई से की थी। इसके बाद उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी से केमिकल इंजीनियरिंग में बीई की डिग्री हासिल की। आपको बता दें कि जब मुकेश अंबानी अपनी पढ़ाई कर रहे थे तब उनके प्रोफेसर ने उन्हें लीक से हटकर काम करने और सोचने की शिक्षा दी थी जिससे वह बहुत प्रभावित हुए थे। (जब नीता के लिए मर्सिडीज छोड़ बस में सफर करते थे मुकेश अंबानी, जानें किस्सा)आपको बता दें कि मुकेश के पिता धीरूभाई अंबानी ने साल 1966 में एक छोटी कपड़ा कंपनी के रूप में कारोबार शुरू किया था। साल 2002 में उनकी मृत्यु के बाद, उन्होंने अपनी संपत्ति को अपने बेटों मुकेश और अनिल के बीच बांट दिया था।
इसे भी पढ़ें: धीरूभाई अंबानी और कोकिलाबेन की लव स्टोरी, मुंबई आने के बाद ऐसे बदल गई थी जिंदगी
फोर्ब्स के अनुसार मुकेश 90.10 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ एशिया के दूसरे और दुनिया के आठवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 17 लाख करोड़ रुपये है। इस कंपनी में पेट्रोलियम पदार्थों, टेलीकॉम व रिटेल के अलावे कई क्षेत्रों से जुड़ा कारोबार होता है।
इसे जरूर पढ़ें- Quiz: नीता अंबानी की लाइफ से जड़ें कुछ रोचक सवाल, दें जवाब
आपको मुकेश अंबानी के बारे में जानकर कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें और कमेंट करके अपनी राय बताएं। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit- twitter
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।