19 minute viral video and the leak of bengali couples video people are searching for social account safety

19 Minute Viral Video की तरह इस बंगाली इंफ्लूएंसर का भी वीडियो हुआ था वायरल; दोस्त पर भरोसा करना पड़ा भारी! अपनी डिजिटल लाइफ को सुरक्षित रखने के लिए ध्यान रखें ये 5 बातें

Bengali Couple Viral Video के बाद इंफ्लूएंसर ने खुद सोशल मीडिया पर आकर अपनी आपबीती बताई। उन्होंने बताया कि कैसे किसी ने यह वीडियो लाइव कर दी थी।
Editorial
Updated:- 2025-12-11, 15:01 IST

19 Minute Viral Video से पहले सोशल मीडिया पर एक बंगाली कपल का वीडियो लीक होने का मामला सामने आया था। डिजिटल क्रिएटर Sofik SK और उनकी गर्लफ्रेंड की 15 मिनट 34 सेकंड की प्राइवेट वीडियो जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, कपल को समझ नहीं आ रहा था कि इस स्थिति से कैसे निपटा जाए। शुरुआत में वे काफी घबराए हुए थे, लेकिन हिम्मत जुटाते हुए उन्होंने खुद एक वीडियो बनाकर लोगों से अपील की कि उनकी प्राइवेट वीडियो को शेयर न किया जाए, लेकिन सोशल मीडिया पर ऐसी वीडियो कहां रुकती हैं?

कुछ ही घंटों में यह वीडियो कई प्लेटफॉर्म पर फैल गई। इसके बाद वीडियो में दिखाई देने वाले कपल ने सामने आकर बयान जारी किया और बताया कि कैसे उसके एक दोस्त ने यह वीडियो वायरल कर दी। इस लीक के बाद उन्हें कितनी मानसिक और सामाजिक परेशानी झेलनी पड़ी, यह जानकर कोई भी हैरान रह जाएगा। ऐसे में वीडियो लीक की घटना के बाद लोग अपनी डिजिटल लाइफ को लेकर चिंता में आ गए हैं। सोशल मीडिया के इस जमाने में ऑनलाइन सेफ्टी का ध्यान कैसे रखा जाएगा? क्योंकि इस मॉर्डन जमाने में हर कोई सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना चाहता है।

Bengali Couple की Video दोस्त ने जलन में कर दी वायरल?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो को लेकर अलग-अलग तरह के मीम्स, अफवाहें और एडिटेड क्लिप वायरल होने लगी थी, इससे डिजिटल क्रिएटर Sofik SK की गर्लफ्रेंड मानसिक तनाव में आ गई थी। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि इस मामले से अब कैसे निपटा जाएगा। हालांकि, उन्होंने इस घटना के बाद भी एक दूसरे को संभाला और वह अपनी जिंदगी में खुश है। इंफ्लूएंसर ने इसे लेकर वीडियो भी शेयर की है, जिसमें वह बता रहे हैं कि वीडियो 1 साल पुराना है। यह वीडियो उनका पर्सनल वीडियो था। यह उन्होंने वायरल करने के लिए नहीं बनाया था, हालांकि किसी ने उनकी वीडियो चुरा ली और सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। यह उनके दोस्त में से हो सकते हैं, क्योंकि वह उनकी तरक्की को देखकर जलते हैं।

इसे भी पढ़ें- 19 Minute Viral Video Link की तरह साल 2025 में कई महिलाओ का वीडियो हुआ था लीक, जिसने ऑनलाइन सुरक्षा से लेकर महिलाओं की सेफ्टी पर उठाए सवाल

19 minute viral video and the leak of bengali couples video people are searching for social account

डिजिटल लाइफ को सुरक्षित रखने के लिए ध्यान रखें ये 5 बातें

फोन किसी को न दें- 19 Minute Viral Video की तरह कहीं आपकी वीडियो भी लीक न हो जाए, इसलिए, कभी अपना फोन किसी को न दें। चाहे कोई आपका कितना भी अच्छा दोस्त हो, आप किसी को भी अपनी फोन यूज करने के लिए न दें। किसी पर अंधा भरोसा करना भी आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। हाल के मामलों में लोगों के पर्सनल वीडियो लीक होने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, ऐसे में प्राइवेसी और मानसिक शांति दोनों के लिए जरूरी है कि आप अपना फोन किसी को न दें।

19 minute viral video and the leak of bengali couples video people are searching for social account safety

मजबूत पासवर्ड रखें

फोन में आप आसान पासवर्ड रखने की बयाय, मजबूत पासवर्ड रखें, ताकि कोई भी फोन खोन पाएं। अगर आप फोन रखकर कहीं भूल जाती हैं, तो भी कोई गलती से भी आपका फोन यूज न करें। आप मजबूत पासवर्ड रखेंगी, तो आपकी सेफ्टी के लिए फायदेमंद होगा।

पर्सनल फाइल्स को फोन की गैलरी में न रखें

अगर आपके फोन में आपको कोई जरूरी डाटा है, तो उसे सामान्य गैलरी में छोड़ना सबसे बड़ी गलती हो सकती है। चाहें तो क्लाउड बैकअप बंद रखें ताकि फाइलें ऑनलाइन अपलोड न हों। इससे आपका पर्सनल डाटा सेफ रहेगा।

इसे भी पढ़ें- 19 Minute Viral Video फोन में किया था डाउनलोड? हटाने के बाद भी फोन में स्टोर रहता है डेटा, जानें पूरी तरह से डिलीट करने के लिए क्या करना होगा?

19 minute viral video and the leak of bengali couples video people are searching for social account safety

सोशल मीडिया पर लिंक्स पर क्लिक करने से पहले सोचें

फेक लिंक के जरिए हैकर्स आपकी गैलरी तक जा सकते हैं। इसलिए, सोशल मीडिया पर किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। इसके साथ ही किसी को भी OTP या लॉगिन लिंक शेयर न करें।

19 minute viral video and the leak of bengali couples video people are searching for social account safetys

भरोसे में आकर किसी को रिकॉर्डिंग भेजने की गलती न करें

सबसे जरूरी बात यह है कि आप किसी पर भी इतना भरोसा न करें कि अपनी वीडियो उन्हें शेयर कर दें। अक्सर लोग रिश्ते टूटने के डर से अपनी पर्सनल वीडियो चेटिंग एप्स पर शेयर कर देते हैं। व्हाट्सऐप, इंस्टा या किसी भी चैट पर प्राइवेट कंटेंट भेजने से बचें। ऐसा इसलिए, क्योंकि स्क्रीन रिकॉर्डिंग या स्क्रीनशॉट लिए जाने की संभावना हमेशा रहती है।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- viral video

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।