गांव के मुकाबले शहरों में आंधी आने पर क्यों गिरते हैं ज्यादा पेड़? क्या आप जानती हैं इसकी असल वजह

Why Do Many Trees Fall Down After Heavy Rains: आपने देखा होगा, शहरी इलाकों में हल्के-से आंधी-तूफान के बाद ही पेड़ गिर जाते हैं, लेकिन वहीं ग्रामीण इलाकों में ऐसा नहीं होता। आइए जानें, आखिर शहरों में आंधी-तूफान में ज्यादा पेड़ क्यों गिरते हैं?  
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-05-26, 12:18 IST
Why Do Many Trees Fall Down After Heavy Rains

What Trees Are Most Likely To Fall in a Storm: दिल्ली में पिछले एक हफ्ते से मौसम ने करवट ली हुई है। अचानक ही आंधी-तूफान और बारिश का सितम देखने को मिल रहा है। इन दिनों आंधी इतनी तेज है कि सड़कों पर चीजें बिखरी मिल रही हैं। कई बार तो आंधी से पेड़ उखड़कर गिर जाते हैं। इससे काफी नुकसान होता है। कई बार तो पेड़ गाड़ियों या राह चलते लोगों पर भी गिर जाते हैं। आंधी और तेज बारिश की वजह से शहरों में काफी पेड़ गिरते हैं। इससे भारी नुकसान होता है।

गांव में शहरों से भी ज्यादा भयंकर आंधी और तूफान आते हैं, लेकिन इसके बाद भी शहरों में ऐसी स्थिति में पेड़ तक उखड़ जाते हैं। आपने देखा होगा कि शहरों में आंधी आने पर पेड़ उखड़ जाते हैं। वहीं, ग्रामीण इलाकों में ऐसा जल्दी नहीं होता। क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों है? आइए जानें, शहरों में तूफान आने पर पेड़ क्यों उखड़ जाते हैं?

शहरों में तूफान आने पर पेड़ क्यों गिरते हैं?

Why do trees fall when there is a storm in cities

आपने देखा होगा कि शहरों में थोड़े बहुत तूफान और आंधी के बाद ही कितने सारे पेड़ सड़कों पर गिरे हुए मिलते हैं। असल में इसके पीछे का कारण है कि शहरों में सड़क किनारे लगे पेड़ों की जड़ें बहुत ही ज्यादा कमजोर होती हैं। ये सीमित जगह पर ही अपने जड़ें फैला पाते हैं। शहरों में पड़ों को ज्यादातर कंक्रीट, डामर या सीमेंट की सड़कों पर लगाया जाता है। इसकी वजह से जड़े गहराई तक नहीं फैल पातीं और मजबूत भी नहीं हो पाती। इनका विकास भी सही से नहीं हो पाता।

शहरों के पेड़ों की जड़ें होती हैं कमजोर

इसके अलावा, भी शहरों में पेड़ ज्यादा गिरने के कई कारण है। दरअसल, शहरों में ज्यादातर एक ही किस्म के पेड़ लगाए जाते हैं। आंधी-तूफान के दौरान ये संवेदनशील हो जाते हैं। कंक्रीट की किनारियां होने के कारण पानी पेड़ों की जड़ों तक सही से पहुंच ही नहीं पाता। इसकी वजह से शहरों में लगे पेड़ कमजोर होते हैं।

हवा का दबाव नहीं झेल पाते शहरी पेड़

Urban trees cannot withstand the pressure of wind

विशेषज्ञों का मानना है कि गुलमोहर जैसे पेड़ों पर दीमक ज्यादा आकर्षित होते हैं। दीमक इन्हें खोखला कर देते हैं। ऐसे पेड़ आंधी में बहुत जल्दी गिर जाते हैं। यही कारण है कि सड़क के किनारे सेंट्रल वर्ज पर पौधारोपण साइंटिफिक तरीके से ही किया जाना चाहिए। अक्सर ऐसे पेड़ लगा दिए जाते हैं, जो हवा का दबाव नहीं झेल पाते। अक्सर मिक्स वैरायटी के पेड़ एक साथ लगाए जाए, तो इनके गिरने के चांस कम हो जाते हैं।

यह भी देखें- भारी बारिश से पौधों को कैसे बचाने और देखभाल करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Her Zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP