Weather Update: दिल्ली-NCR ही नहीं, समस्त उत्तर भारत में बीते दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप रहा। इस बीच, मौसम विभाग ने आंधी और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। आज दिल्ली NCR के कुछ इलाकों में आंधी और बारिश को लेकर जारी की गई है। इसके अलावा, रविवार को उत्तराखंड समेत 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आंधी, गरज, बिजली गिरने और भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है।
IMD ने अगले 2 दिन तक हरियाणा, पंजाब, बिहार, मध्य प्रदेश और दिल्ली NCR के कुछ इलाकों में आंधी और बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। वहीं उत्तराखंड-हिमाचल प्रदेश में भी बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि आज आपके शहर में कैसा हाल रहेगा।
मौसम विभाग की ओर से आज राजधानी दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने की चेतावनी दी गई है। वहीं, 20 अप्रैल 2025 को लोगों को यहां भीषण गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। दिल्ली का अधिकतम तापमान 36-38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24-26 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। हालांकि, अगले दिन यानी 21 अप्रैल 2025 से मौसम साफ रहेगा और गर्मी बढ़ सकती है। भारतीय मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को रेड अलर्ट के बीच लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में मूसलाधार बारिश हुई।
इसे भी पढ़ें- मानसून कैसे आता है? जानिए क्या है इसके पीछे की साइंस
उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग की ओर से अगले 2 दिनों तक तेज हवाएं चलने और बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के बाराबंकी, मुरादाबाद, बस्ती, शाहजहांपुर और रामपुर में तेज हवाएं चलने की संभावना है। इससे बिहार में लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। यही नहीं, मौसम विभाग ने सीवान, सारण, गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण और मुंगेर में भी हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- क्या 2025 की गर्मी तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड? जानिए अप्रैल से जुलाई तक कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम
उत्तराखंड में खराब मौसम को देखते हुए आईएमडी ने चेतावनी जारी की है। हरिद्वार, हल्द्वानी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और उत्तरकाशी में तेज हवाएं चलने और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। यही नहीं, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान ओलावृष्टि और बिजली कड़कने व गरजने की भी संभावना जताई गई है।
इसे भी पढ़ें- आपके शहर में Heat Wave चल रही है या नहीं? ऐसे करें पता, जानें IMD कैसे करता है हीटवेव की भविष्यवाणी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।