घर का मंदिर वह स्थान होता है जो घर में खुशहाली लाता है। ऐसा माना जाता है कि यदि किसी व्यक्ति का मन अशांत होता है तो वह पूजा स्थान या मंदिर में बैठकर मन की शांति की प्रार्थना करता है। घर का मंदिर आपके लिए सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत माना जाता है और यहीं से ऊर्जा पूरे घर में फैलती है। इसलिए ही घर के मंदिर को हमेशा साफ़ सुथरा रखने की सलाह दी जाती है।
ऐसा माना जाता है कि घर के मंदिर में हमेशा वही वस्तुएं रखनी चाहिए जिनसे सकारात्मक ऊर्जा आए और ऐसी कोई भी चीज मंदिर में न रखें जो किसी भी प्रकार की नकारात्मकता का कारण बन सकती हैं। अगर आप भी घर में खुशहाली लाना चाहती हैं और घर को धन धान्य से पूर्ण करना चाहती हैं तो आपको घर में मंदिर से यहां बताई कुछ चीजों को तुरंत हटा देना चाहिए। आइए अयोध्या के पंडित राधे शरण शास्त्री शर्मा जी से जानें उन चीजों के बारे में जो मंदिर में नकारात्मक ऊर्जा ला सकती हैं।
यदि आप अपने घर में सुख समृद्धि बनाए रखना चाहती हैं तो आपके लिए यह जरूरी है कि अपने घर के मंदिर से तुरंत ही भगवान के रौद्र रूप की कोई भी मूर्ति या तस्वीर को हटा दें। ऐसा माना जाता है कि कोई भी ऐसी तस्वीर जो गुस्से में दिखाई देती है वो घर में होने वाले कलह कलेश का कारण बन सकती है। मुख्य रूप से हनुमान जी के रौद्र अवतार की तस्वीर और भगवान शिव के नटराज रूप की मूर्ति घर के मंदिर से तुरंत हटा दें।
इसे जरूर पढ़ें:Expert Tips: घर की सुख समृद्धि और धन-धान्य के लिए भूलकर भी घर के मंदिर में न रखें भगवान की ऐसी मूर्तियां
कई लोग श्रद्धा की वजह से एक ही भगवान की एक से ज्यादा मूर्तियां रखते हैं। ऐसी मूर्तियां घर में खुशहाली की जगह समस्याओं का कारण बन सकती हैं क्योंकि मान्यता है कि हम जिस भगवान की भी पूजा करते हैं उनकी एक से अधिक मूर्तियां एक ही स्थान पर नहीं होनी चाहिए।
यह विडियो भी देखें
पूजा कक्ष में यदि कोई ऐसी मूर्ति है जो टूटी या चिटकी हुई है तो उसे तुरंत पूजा स्थल से हटा दें। ऐसा न करने परटूटी हुई मूर्ति की पूजाईश्वर को स्वीकार्य नहीं होती है और इसका नकारात्मक फल मिल सकता है।
ऐसा माना जाता है कि भगवान को पुष्पअर्पित करने से उनकी विशेष कृपा दृष्टि प्राप्त होती है। लेकिन यदि आप घर के मंदिर में फूल अर्पित करते हैं और फल का भोग लगाते हैं तो फूलों के सूखते ही उन्हें पूजा स्थल से तुरंत हटा दें। ऐसा माना जाता है कि बासी फूल भोग नकारात्मकता को आकर्षित करते हैं। कभी भी सूखे और बासी फूल घर के मंदिर में न रखें।
कई लोग मंदिर में भगवान के साथ मृत पूर्वजों की तस्वीर भी रख देते हैं। ऐसा करना पितरों और भगवान दोनों का अपमान करने जैसा होता है। ऐसा माना जाता है कि पूजा कक्ष में पितरों की तस्वीरें रखने से घर में दुर्भाग्य आ सकता है और इस तरह की तस्वीरें मंदिर से हटा देने से घर में समृद्धि आती है।
इसे जरूर पढ़ें:सुख समृद्धि के लिए घर की किस दिशा में रखें पूर्वजों की तस्वीर, जानें वास्तु के नियम
अगर आपके घर के पूजा स्थान में भी इनमें से कोई वस्तु रखी है तो उसे तुरंत हटा देना ही बेहतर होगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik.com, wallpapercave.com, shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।