
दिवाली के त्यौहार पर लोग अपने घर में तरह- तरह के पकवान बनाते है। इनमें जिमीकंद या सूरन की सब्जी भी बनाई जाती है। दिवाली की रात जिमीकंद की सब्जी बनाने की परंपरा सर्दियों से चलती आ रही है।
जिस तरह से होली पर गुजिया, मकर संक्रांति पर खिचड़ी और ईद पर सेवई खाने की परंपरा है उसी तरह से दिवाली की रात जिमीकंद की सब्जी खाना शुभ माना जाता है। इस दिन सभी के घर में जिमीकंद की सब्जी बनाई ही जाती है।
आपको ये बात जानकर हैरानी होगी की जिमीकंद की सब्जी को अगर आप जड़ से काट या निकाल देते है तो भी वह उग जाती है। इस वजह जिमीकंद की सब्जी को दिवाली के दौरान धन के भंडारण और बढ़ती हुई सुख-समृद्धि से जोड़कर देखा जाता है। ऐसे में दिवाली के दिन सभी के घर जिमीकंद की सब्जी अवश्य ही बनाई जाती है।

माना जाता है कि दिवाली की रात भोजन में जिमीकंद यानी सूरन की सब्जी खाने से घर में धन-संपदा और सुख-समृद्धि बढ़ती जाती है और ये कभी ख़त्म नहीं होती है। ऐसें में इसलिए भी लोग जिमीकंद की सब्जी अपने घर बनाते ही है।
इसे भी पढ़ेंः सूरन की टेस्टी सब्जी कैसे बनाएं, जानें इसे बनाने का तरीका
बता दे कि जिमीकंद एक जड़ है। ये एक कंद के रूप में होती है और ये नॉर्मल तौर पर अपने आप ही उगती है। इस सब्जी के कई फायदे होते है जैसे की ये एंटी -इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होती है। ये कई बीमारी में भी खाया जाता है इसके कई अन्य फायदे भी होते है।
इसे भी पढ़ेंः बीमारियों का काल है जिमीकंद की सब्जी, जानिए किन दिक्कतों का करती है सफाया
नॉर्मल दिनों में भी लोग जिमीकंद खाना पसंद करते है। ऐसा इसलिए है क्योंकि जिमीकंद में कई सारे पोषक तत्व होते हैं। जिसकी वजह से ये कई तरह की दिक्कतों को दूर करने में भी मदद करती है। इसका सेवन करने काफी अच्छा माना जाता है।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।