
जब लोग अपनी आईटीआर भर देते हैं तो उसके बाद उन्हें सबसे ज्यादा इंतजार इनकम टैक्स रिफंड का होता है। आमतौर पर रिटर्न प्रोसेस होने के बाद कुछ दिनों के अंदर रिफंड बैंक खाते में जमा हो जाता है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि इसमें हफ्ते या महीने बीत जाते हैं और लोगों का पैसा ही नहीं आता। अगर आप भी इसी स्थिति का सामना कर रहे हैं और आपका रिफंड अभी तक नहीं आया है तो बता दें कि इसके पीछे कुछ कारण हो सकते हैं, जिनके बारे में पता होना जरूरी है। ऐसे में इन कारणों के बारे में इस लेख के माध्यम से बताएंगे। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि इनकम टैक्स रिफंड अब तक क्यों नहीं आया है। पढ़ते हैं आगे..
बता दें कि सबसे बड़ा और आम कारण यह है कि आयकर विभाग अब केवल ई रिफंड जारी करता है जो सीधे आपके बैंक खाते में जमा होता है। यदि आपका बैंक खाता ई-फाइलिंग पोर्टल पर वैलिडेटेड नहीं है तो विभाग पैसा ट्रांसफर नहीं कर पाता है।

ऐसे में आप आयकर पोर्टल पर लॉगिन करें और माय बैंक अकाउंट सेक्शन में जाकर जांचे कि आपका खाता वैलिडेट है या नहीं। साथ ही यह भी देखें कि आपका पैन कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक है या नहीं है।
इसे भी पढ़ें - कीर्ति कुल्हारी ने 40 की उम्र में बयां किया अपना हाल-ए-दिल, अपने से छोटे लड़के के संग कंफर्म किया रिश्ता
कई लोग ऐसे होते हैं जो सिर्फ फॉर्म भर देते हैं लेकिन वेरीफिकेशन नहीं करवाते। तब भी रिफंड अधूरा रह जाता है। यदि आपने रिटर्न फाइल की है, लेकिन उसे ई वेरीफाई नहीं किया है तो आयकर विभाग आपका रिटर्न पूरी नहीं करेगा। ऐसे में आधार, ओटीपी, नेट बैंकिंग या डिजिटल सिग्नेचर के जरिए आप तुरंत रिटर्न को वेरीफाई कर सकते हैं।

कभी-कभी आपके द्वारा दी गई जानकारी विभाग के पास मौजूद डेटा में नहीं होती है या उनमें थोड़ा-सा अंतर होता है। इस कारण भी रिफंड रुक जाता है। ऐसे में बता दें कि यदि आपके फॉर्म 26AS/AIS और फाइल किए गए आईटीआर में टीडीएस के आंकड़ों का मिलान नहीं होता है तो विभाग नोटिस जारी कर देता है। इसके अलावा यदि पिछले किसी साल का बकाया टैक्स आप पर है तो भी रिफंड में दिक्कत आ सकती है।
ऐसे में आप पोर्टल पर Response to Outstanding Demand सेक्शन चेक करें और सुनिश्चित करें कि सभी टीडीएस विवरण सही भरे गए हैं
इसे भी पढ़ें - कौन हैं खुशी मुखर्जी? क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव पर लगाए सनसनीखेज आरोप, बोलीं मेरे पीछे...
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।