
साल 2026 की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में कई ऐसे बॉलिवुड स्टार्स हैं, जिन्होंने अपने न्यू ईयर को बड़े रोमांटिक तरीके से बनाया है। वहीं, उनमें से एक है कीर्ति कुल्हारी। बता दें कि उन्होंने अपने नए साल की शुरुआत बेहद ही रोमांटिक तरीके से की है। हाल ही में आई उनकी सीरीज फॉर मोर शॉट्स प्लीज से इन्हें काफी नाम मिला है। वहीं, इन्होंने अपने को-स्टार राजीव सिद्धार्थ के साथ रिलेशनशिप को इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल बताया है। बता दें कि साल 2021 में इन्होंने अपना पुराना रिश्ता साहिल सहगल के साथ तोड़ दिया था, वहीं तलाक के बाद इन्होंने फिर अपने नए रिश्ते पर मौहर लगाई है।

इनकी उम्र 40 साल है और इन्होंने अपने को-स्टार राजीव सिद्धार्थ के साथ एक बेहद रोमांटिक वीडियो शेयर कर अपने फैंस को गुड न्यूज दी है। इसके बाद से फैंस ने कमेंट्स कर न केवल मुबारकबाद दी है बल्कि अपनी खुशी को भी जाहिर किया है। बता दें कि कीर्ति कुल्हारी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक रियल पोस्ट कर बताया है कि यह राजीव सिद्धार्थ के साथ कितने खूबसूरत पल बिता रही हैं।
इसे भी पढ़ें -2026 की शुरुआत ही होगी सुपरहिट! जनवरी में इन 6 फिल्मों का है इंतजार, क्लैश के बीच फंसेगी फैंस की जान
हालांकि, काफी समय से इन दोनों की डेटिंग की अफवाहें आ रही थीं। वहीं अब इन्होंने अपने रिश्ते में मौहर लगा दी है। 7 नवंबर 2025 को राजीव सिद्धार्थ के साथ कीर्ति ने कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिससे इन अफवाहों की हवा ने जोर पकड़ा था। उसके बाद से दोनों कई बार एक साथ नजर आए, लेकिन दोनों ने कभी भी अपने रिलेशनशिप की पुष्टि नहीं की।
बता दें, वीडियो में जो तस्वीर दिखाई गई है, उसमें दोनों सेल्फी ले रहे हैं तो कहीं ट्रैवल के दौरान पल बना रहे हैं, वहीं, एक में लिफ्ट के अंदर राजीव के साथ कीर्ति बेहद करीब नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
जबकि, इन तस्वीरों में बढ़ती नजदीकियां बताती हैं कि दोनों का रिश्ता काफी मजबूत हो गया है। लास्ट की तस्वीर में दिल और तीर के स्केच को दिखाया गया है, वहीं कैप्शन में लिखा है एक तस्वीर हजार शब्दों के बराबर है- हैप्पी न्यू ईयर। पोस्ट जैसे ही सामने आया वैसे ही फैंस के अलावा बड़े-बड़े कलाकारों ने भी बधाईयां देनी शुरू कर दीं।
मानवी गागरू ने कमेंट कर दोनों को शुभकामनाएं दी हैं, उन्होंने लिखा है कि हैप्पी न्यू ईयर लवलीज। वहीं, फैंस न केवल शुभकामनाएं दे रहे हैं बल्कि दिल भेज कर अपना प्यार भी लूटा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें -Vijay Rashmika Wedding: उदयपुर में सजेगा विजय और रश्मिका की शादी का मंडप, साउथ के ये बड़े सितारे होंगे शामिल
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।