पुलिस की यूनिफॉर्म में कंधे पर रस्सी फैसन या ऐसे ही नहीं लगाई जाती हैं। इसका अपना अलग महत्व होता है। कई लोग यह सोचते होंगे कि इस रस्सी का क्या ही काम होता होगा। ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस रस्सी से जुड़ी कुछ खास बातें बताने वाले हैं।
पुलिस समाज के लिए है जरूरी
पुलिस हमारी रक्षा करने के लिए होती हैं। साथ ही वह हमें न्याय दिलाने का भी काम करती हैं। समाज में जो भी गलत काम होता है पुलिस की नजर हमेशा उन पर होती हैं। आपने देखा होगा कि पुलिस की यूनिफॉर्म में उनके कंधे पर एक रस्सी बंधी होती है। ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता है कि आखिर इस रस्सी का इस्तेमाल क्या होता है। आज हम आपको इस बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।
रस्सी की क्या जरूरत होती है
बता दें कि पुलिस की यूनिफॉर्म में कंधे पर लगी रस्सी ऐसे ही नहीं लगाई जाती है। दरअसल, पुलिस यूनिफॉर्म में लगी उस रस्सी को lanyard कहा जाता है। अगर आपने कभी इस रस्सी को ध्यान से देखा होगा तो नोटिस किया होगा कि ये रस्सी पुलिस वालों की पॉकेट में जा रही होती है।(सुपर मॉडल से लेकर बाइकर और नेशनल लेवल की बॉक्सर हैं ये पुलिस ऑफिसर)
इसे भी पढ़ेंःपुलिस इंस्पेक्टर को मिलती है कितनी सैलरी? जानें
इस रस्सी के साथ होती हैं सीटी
इस रस्सी के साथ एक सीटी बंधी हुई होती है, जो उनकी सीने वाली जेब में रखी होती है. अब सीटी का क्या काम होता है? बता दें कि सीटी का भी अहम भूमिका होता है। इमरजेंसी की स्थिति में पुलिस कर्मी इस सीटी का उपयोग करते हैं। किसी गाड़ी को रोकने के लिए या ट्रैफिक को खत्म करने के लिए वह सीटी का उपयोग करते हैं।
इसे भी पढ़ेंः अपनी पहली सैलरी मिलने पर करें ये 3 जरूरी काम
ट्रैफिक पुलिस को पड़ती हैं जरूरत
ये सीटी उनके यूनिफॉर्म में ही लगी होती है, ताकि वो आसानी से जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल कर सकें। हालांकि ज्यादातर पुलिस इसका इस्तेमाल नहीं करते। ये ट्रैफिक पुलिस के काफी अधिक काम में आती हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों