देश में महिलाएं अब सोना-चांदी को छोड़कर रियल एस्टेट में निवेश करना ज्यादा पसंद कर रही हैं। इस बात का खुलासा बीते दिन रियल एस्टेट की कंपनी कंसल्टेंट एनारॉक ने किया है। एनारॉक कंपनी ने एक सर्वे किया था जिसके अनुसार इस बात का खुलासा किया है कि 65 फीसदी महिलाएं रियल एस्टेट में निवेश करना पसंद करती हैं।
ऐसे में इस विषय को लेकर हमने हमारे एक्सपर्ट सीए स्वराज से बात किया है। सीए स्वराज ने बताया है कि ''कई योजनाओं भी सरकार की ओर से शुरू की गई हैं और ये योजनाएं महिलाओं को लाभ पहुंचाती हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत महिला को ही आवेदक बनाया जाता है। इस पहल का उद्देश्य समाज के निम्न-आय वर्ग की महिलाओं को सशक्त बनाना है''।
प्रॉपर्टी की वैल्यू समय के साथ बढ़ती है
प्रॉपर्टी की वैल्यू दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। एक ऐसी प्रॉपर्टी जिसकी लोकेशन अच्छी हो वह एक बेहतर विकल्प हो सकती है क्योंकि इसमें निवेश करने वाले व्यक्ति को भविष्य में किराये या सीधे बेचने में ज्यादा रिटर्न मिलने की उम्मीद होती है। ऐसे में अब महिलाएं भी रियल एस्टेट में अपना इंटरेस्ट दिखा रही हैं।
रियल एस्टेट में निवेश करने के क्या फायदे होते हैं
- पैसा हमेसा बढ़ता है
- सुरक्षित निवेश
- आप रियल स्टेट को रेजिडेंस में बदल सकते है
- कभी भी बेच सकते है
- हमेशा आपको खरीदार मिल जायेंगे
- टैक्स में बचाव होगा
रियल एस्टेट देता है प्रॉफिट कमाने के मौके
रियल एस्टेट आपको प्रॉफिट कमाने के कई मौके देता है। इसका दाम बढ़ता ही जाता है। वही बात सोने- चांदी की करें तो इसका दाम मार्केट के उतार- चढ़ाव से प्रभावित होता रहता है। वहीं कई ऐसी योजनाओं भी सरकार की ओर से शुरू की गई हैं जो महिलाओं को काफी लाभ दिलाती है। ऐसाहम नहीं बल्कि हमारे एक्सपर्ट का कहना है।(सोना या हीरा क्या लेना होगा आपके लिए बेहतर?)
इसे ज़रूर पढ़ें-प्रॉपर्टी खरीदने से पहले इन डॉक्युमेंट्स का रखें ध्यान वरना हो सकता है भारी नुकसान
अगर आपका भी कोई सवाल है, तो उसे आप कमेंट बॉक्स में पूछें। हम अपनी स्टोरीज के जरिए आप तक जानकारी पहुंचाने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों