Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Unique Temples: ऐसे मंदिर जहां पुरुषों का जाना है सख्त मना

    आपने ऐसे कुछ मंदिरों का नाम सुना जहां महिलाओं का जाना वर्जित माना गया है। इसी कड़ी में आज हम आपको ऐसे मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पुरुषों के जाने पर सख्त मनाही है।  
    author-profile
    • Gaveshna Sharma
    • Editorial
    Updated at - 2023-03-07,15:30 IST
    Next
    Article
    temples not for men

    In Mandiron Mein Nahi Ja Sakte Purush: भारत में कई ऐसे मंदिर हैं जो अपने आप में बहुत खास हैं और साथ ही रहस्यमयी भी। वहीं, कुछ मंदिरों से जुड़ी प्रथा भी बहुत हैरत भरी है। जहां कई मंदिरों में महिलाओं का जाना मना है तो वहीं कुछ मंदिरों में पुरुषों का प्रवेश निषेध है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पुरुषों को जाने के लिए सख्त मनाही है। साथ ही, ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से ऐसी प्रथा के पीछे का कारण भी जानेंगे। 

    चक्कूलाथूकावु मंदिर, केरल

    केरल में मौजूद यह चक्कूलाथूकावु मंदिर माता भगवती का मंदिर है। इस मंदिर में पुरुषों का आना निषेध माना जाता है। दरअसल, हर वर्ष दिसंबर के महीने में पड़े वाले पहले शुक्रवार (शुक्रवार के उपाय) को यहां धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। 

    hindu temples where men are not allowed

    इस कार्यक्रम के दौरान मंदिर के पुजारी 10 दिन से उपवास कर रही महिलाओं के चरण धोते हैं और उनकी पूजा करते हैं। इस दौरान पुरुषों का आना वर्जित होता है। केवल महिलाएं ही मंदिर में मां के दर्शनों के लिए जा सकती हैं। 

    इसे जरूर पढ़ें: Lord Krishna Photo: घर में लगी श्री कृष्ण की ये तस्वीरें, बदल देंगी आपकी किस्मत की लकीरें

    ब्रह्रााजी का मंदिर, राजस्थान 

    राजस्थान के पुष्कर में एक मात्र ब्रह्मा जी का मंदिर स्थापित है। इस मंदिर की खासियत यह है कि पुरुष देवता होने के बाद भी यहां पुरुषों के आने पर पाबंदी है। इसके पीछे का कारण है देवी सरस्वती का श्राप। श्राप के अनुसार, एक बार जब ब्रह्मा जी ने माता सरस्वती के साथ यज्ञ का संकल्प लेते हुए हवन आरंभ किया तब माता सरस्वती वहां समय पर पहुंच न सकीं। 

    temples where men are not allowed in india

    जिसके बाद ब्रह्मा जी (कैसे हुई थी ब्रह्मा की उत्पत्ति) ने पत्नी के स्थान पर देवी गायत्री को बैठाकर यज्ञ संपन्न किया। तबजब माता सरस्वती वहां पहुंचती तब अपने स्थान पर किसी अन्य को बैठा देख वह क्रोधित हो गईं और उन्होंने यह श्राप दिया कि इस घटना के बाद कोई भी विवाहित पुरुष इस मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकेगा। यह प्रथा आज भी इस मंदिर में निभाई जाती है। 

    इसे जरूर पढ़ें: घर के मुख्य द्वार पर गणेश जी की फोटो लगाने से पहले जान लें ये नियम

    कुमारी अम्मन मंदिर, कन्याकुमारी

    दक्षिण भारत के इस मंदिर में भी पुरुषों का जाना निषेध है जिसके पीछे का कारण है पुरुषों का विवाहित होना। याने कि इस मंदिर में मात्र ब्रह्मचर्य का पालन करने वाले पुरुष ही जा सकते हैं जिन्होंने विवाहिक सुख को अपनाया न हो।  

    temples where men are not allowed

    माना जाता है कि इस मंदिर का गर्भ गृह वही स्थान है जहां माता पार्वती ने शिव जी को पाने के लिए कठोर तपस्या की थी। ऐसे में इस स्थान पर मात्र वही पुरुष जा सकते हैं जो विवाहित न हो ताकि माता पार्वती के तपोस्थल की पवित्रता भंग न हो।

    तो ये हैं वो मंदिर जहां नहीं जा सकते पुरुष और यह था उसके पीछे का कारण। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

    Image Credit: Social Media 

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi