आखिर रविवार को ही क्यों होती है साप्ताहिक छुट्टी? जानें इसके जुड़ा लॉजिक

रविवार को पूरे देश में साप्ताहिक छुट्टी के रूप में मनाया जाता है। स्कूल से लेकर ऑफिस और बड़ी-बड़ी कंपनियां बंद रहती हैं। लेकिन क्या आपको इसके पीछे की वजह पता है।

why there is holiday on sunday in india
why there is holiday on sunday in india

Reason Behind Sunday Holiday: रविवार का दिन अमूमन हर किसी व्यक्ति का पसंदीदी दिन होता हैय़ इस दिन का इंतजार वह पूरे हफ्ते करता है। क्योंकि इस दिन सरकारी संस्था ले लेकर प्राइवेट हर एक जगह साप्ताहिक छुट्टी होती है। पूरे हफ्ते काम करने के बाद एक दिन आराम का मिलता है और वह है रविवार। इस दिन लोग अपने बचे हुए कामों को पूरा या फिर आराम करने में गुजारते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि साप्ताहिक छुट्टी के लिए रविवार का ही दिन क्यों चुना गया। हफ्ते में और भी कई दिन होते हैं जिस दिन छुट्टी मनाई जा सकती है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर इस दिन को ही क्यों चुना और पहली बार कब छुट्टी हुई थी।

आखिर रविवार दिन क्यों होती है छुट्टी

what is reason behind sunday

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आजादी से पहले जब ब्रिटिश शासन की सरकार थी। उस वक्त सभी अधिकारी पूरे हफ्ते काम करते और रविवार के दिन चर्च जाया करते थे। वहीं, सभी मजदूर हफ्ते के सातों दिन मिल में अपना पसीना बहाया करते थे। उन्हें किसी भी दिन छुट्टी नहीं दी जाती थी। मजदूरों की इस स्थिति को देखते हुए, मजदूरों के नेता नारायण मेघाजी लोखंडे ने मजदूरों के पक्ष में ब्रिटिश सरकार से बात की और उनके सामने रविवार छुट्टी का प्रस्ताव रखा। इस बात से अंग्रेजी सरकार ने मना कर दिया। इस प्रस्ताव को लेकर मेघाजी लोखंडे ने आठ साल तक लंबी लड़ाई लड़ी। 10 जुलाई, 1890 को ब्रिटिश सरकार ने इस प्रस्ताव को मनाते हुए रविवार को छुट्टी का दिन घोषित किया। (क्या बंद होने वाला है पेटीयम)

रविवार छुट्टी को लेकर धार्मिक कारण

रविवार छुट्टी को लेकर कई धार्मिक मान्यताएं भी शामिल हैं। हिंदू धर्म के हिसाब से हफ्ते की शुरुआत सूर्य के दिन यानी रविवार से है। वहीं अंग्रेजों की मान्यता के अनुसार भगवान ने मात्र 6 दिन बनाए थे। और 7 वां दिन आराम का होता है। इस वजह से रविवार को छुट्टी होती है। (GenZ स्लंग के बारे में क्या जानते हैं आप)

अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संस्था के अनुसार छुट्टी का कारण

sunday holiday

अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संस्था के अनुसार संडे का दिन हफ्ते का आखिरी दिन होता है और इस दिन कॉमन छुट्टी का ऐलान किया गया। लेकिन इस बात को मान्यता साल 1986 में मिली। वहीं इस बात को लेकर ब्रिटिशर्स का कहना है कि 1843 में अंग्रेजों के गवर्नर जनरल ने रविवार के दिन बच्चों की छुट्टी करने का प्रस्ताव दिया गया ताकि वह घर पर रहकर कुछ अलग और क्रिएटिविटी कर सकें।

इसे भी पढ़ें- ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते वक्त जरूरी है ये सर्टिफिकेट, जानिए इसे बनवाने का प्रोसेस

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP