
Delhi Public Holidays 2025: प्रत्येक वर्ष गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस मनाया जाता है। बीते दिन दिल्ली सरकार ने गुरु तेग बहादुर साहिब के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में 25 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। साथ ही उन्होंने X पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि गुरु साहिब का साहस, करुणा और आस्था की स्वतंत्रता का शाश्वत संदेश लोगों का मार्गदर्शन और प्रेरणा देता रहेगा। दिल्ली सरकार ने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के पावन अवसर पर 25 नवंबर 2025 को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया है। चलिए नीचे लेख में जानिए कौन थे गुरु तेग बहादुर जी, जिनकी याद में बंद रहेंगे स्कूल?

गुरु तेग बहादुर की शहीदी दिवस के मौके पर सरकारी कार्यालय और विभाग बंद रहेंगे। साथ ही सभी सरकारी स्कूल और कई निजी स्कूल बंद रहने की संभावना है।
आपातकालीन सेवाएं और सरकारी अस्पताल कार्यरत रहेंगे। साथ ही दिल्ली मेट्रो, बसें और टैक्सियां सामान्य रूप से निर्धारित समय के अनुसार चलेंगी।
उत्तर प्रदेश सरकार ने शहीदी दिवस की छुट्टी को आधिकारिक तौर पर 25 नवंबर कर दिया है। यह नई छुट्टी राज्य भर के सभी सरकारी कार्यालयों और स्कूलों पर लागू होगी।
इसे भी पढ़ें- आखिर रविवार को ही क्यों होती है साप्ताहिक छुट्टी? जानें इसके जुड़ा लॉजिक

गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस, जिसे शहीदी दिवस के रूप में भी जाना जाता है, जो नौवें सिख गुरु को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है। बता दें कि गुरु तेग बहादुर को 1675 में मुगल सम्राट औरंगजेब ने मार डाला था। यह दिन धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा में उनके बलिदान और जबरन धर्मांतरण के खिलाफ उनके रुख को याद करता है।
इस अवसर पर, भारतीय रेलवे ने दो विशेष रेल सेवाओं की घोषणा की है। 22 डिब्बों वाली एक ट्रेन 23 नवंबर को सुबह 6:40 बजे पटना साहिब से रवाना होगी और 24 नवंबर को सुबह 4:15 बजे श्री आनंदपुर साहिब पहुँचेगी। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, एक अन्य सेवा पुरानी दिल्ली से संचालित होगी।
इसे भी पढ़ें- November Holiday Calendar 2025: नवंबर में कब-कब बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और बैंक? यहां जानें छुट्टियों की तारीख
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।