herzindagi
why bihar patna city people buying garbage through a mobile app know reason

भारत के इस गांव में घर-घर जाकर कचरा खरीद रहे लोग, Mobile App के जरिए ऑनलाइन कर रहे बुक, जानें क्यों?

देश को स्वच्छ बनाने के लिए लगातार नई-नई योजना शुरू की जाती रही है। जिस गांव में ऐसा हो रहा है कि इसका कारण भी एक योजना ही है।
Editorial
Updated:- 2025-12-22, 15:14 IST

क्या आप कभी सोच सकती हैं कि लोग कचरे जैसी चीज को खरीदने के लिए भी पैसे देंगे। अगर नहीं तो, तो इस गांव में चल रहे इस मोबाइल एप के बारे में जान लें। बिहार के सीवान में लखवा ग्राम पंचायत में ऐसा हो रहा है। यहां घरों से निकलने वाले कचरे को मोबाइल ऐप के जरिए खरीदा जा रहा है। दरअसल, ऐसा एक योजना के तहत किया जा रहा है। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान (एलएसबीए) में ऐसा हो रहा है। स्वच्छता की तरफ कदम बढ़ाने के लिए यह एक अच्छी योजना बताई जा रही है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस स्कीम के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

क्या है कचरा बुक करने वाली ऐप का नाम

इस ऐप का नाम कबाड़ मंडी है। इसमें गांव के लोग अपने घर में निकलने वाले कचरे की ऑनलाइन ऐप पर दर्ज करवाते हैं। इसके बाद कुछ कर्मचारी उनके घर जाते हैं और कचरे का वजन करते हैं। इसके बाद वजन और निर्धारित कीमत के अनुसार उन्हें पैसा मिलता है। कचरे को संग्रह करने से लेकर भुगतान करने तक सब कुछ तय मॉडल के अनुसार होता है।

why bihar patna city people buying garbage through a mobile app know reason1

कचरे का क्या होता है?

इस कचरे को जमा करके उनसे जरूरी और यूजफुल चीजें बनाई जाती हैं। आपको जानकारी हैरानी होगी कि इससे बैग, बोतल बैग, कैरी बैग और डायरी जैसी चीजें भी बनती हैं। लखवा गांव से निकला हुआ कचरा प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट (पीडब्ल्यूएमयू) और वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट (डब्ल्यूपीयू) तक जाता है, इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होती है।

कचरे की वैल्यू ज्यादा नहीं मिलती, लेकिन फिर भी सुरक्षा की दृष्टि से यह अच्छा माना जा रहा है। लोग इसकी सराहना कर रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि अगर इसी तरह की स्कीम आएगी, तो लोग कचरा यहां वहां फेकने से बचेंगे।

इसे भी पढ़ें- Easy Hacks: गीला कचरा डालने के कारण डस्टबिन से आने लगी है अजीब सी बदबू? किचन-बाथरूम में मौजूद इन चीजों का छिड़काव कर बनाएं उसे खुशबूदार

why bihar patna city people buying garbage through a mobile app know reasonे

स्वच्छ भारत मिशन

भारत को स्वच्छ और खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए यह मिशन लाया गया था। इसके आने के बाद भी देश में पिछले कई सालों के मुकाबले सड़कों पर सफाई देखने को मिलती है। इसके आने के बाद लोगों में स्वच्छता संबंधी व्यवहार में बदलाव देखने को मिला है।

इसे भी पढ़ें- घर के डस्टबिन में लगा कचरे का दाग मिनटों में हो जाएगा साफ, बस करें यह उपाय

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।