herzindagi
image

Easy Hacks: गीला कचरा डालने के कारण डस्टबिन से आने लगी है अजीब सी बदबू? किचन-बाथरूम में मौजूद इन चीजों का छिड़काव कर बनाएं उसे खुशबूदार

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ उपायों के बारे में बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप निश्चित रूप से अपने डस्टबिन से आने वाली बदबूदार गंध को कम कर सकती हैं और उसे एक ताजा खुशबू दे सकती हैं। इसके लिए आपको बाजार जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी किचन और बाथरूम में ही मौजूद कुछ चीजों का इस्तेमाल करके आप अपना काम आसान बना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-05-17, 17:45 IST

गीला कचरा सड़ने पर डस्टबिन से अजीब और असहनीय बदबू आती है। हालांकि, यह हर घरों में खासकर गर्मी और बरसात के मौसम में होने वाली एक आम समस्या है, लेकिन इससे आपके घर के वातावरण को नुकसान होता है। यही नहीं, डस्टबिन की दुर्गंध स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक हो सकती है। ऐसे में, इसे साफ करना और इसके बदबू से छुटकारा पाना बेहद जरूरी है। आज हम आपको इसी के बारे में दिलचस्प हैक्स बताने वाले हैं। दरअसल, आपकी किचन और बाथरूम में ही कुछ ऐसी जादुई चीजें मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप इस दुर्गंध को जड़ से खत्म कर सकती हैं और अपने डस्टबिन को एक ताजा खुशबू से भर सकती हैं। तो आइए इन आसान उपायों के बारे में विस्तार से जानते हैं 

किचन और बाथरूम में मौजूद किन चीजों से दूर होगी डस्टबिन की बदबू?

how to get rid of bad smell in garbage bin

डस्टबिन से गीले कचरे के कारण अजीब सी बदबू आ रही है। इससे छुटकारा पाने के लिए आप किचन और बाथरूम में रखी विनेगर, शैंपू और ब्लीचिंग जैसी चीजों की मदद ले सकती हैं। घर में मौजूद ये चीजें बदबू जैसी समस्याओं से निपटने में आपकी मदद कर सकती हैं, हालांकि इनका इस्तेमाल थोड़ा सावधानी से करना होगा। इसके लिए आगे विस्तार से तरीके बताए गए हैं।

बदबू हटाने और कीटाणु मारने में कारगर विनेगर 

विनेगर, खासकर सफेद सिरका, एक बेहतरीन प्राकृतिक दुर्गंधनाशक है। यह बैक्टीरिया और फंगस को मारने में भी मदद करता है, जो बदबू का कारण बनते हैं। एक स्प्रे बोतल में सफेद सिरका भर लें। कचरा खाली करने के बाद डस्टबिन के अंदर और बाहर अच्छी तरह से स्प्रे करें। कुछ मिनट के लिए इसे खुला छोड़ दें ताकि सिरके की तेज गंध चली जाए और बदबू भी गायब हो जाए। सिरके की गंध उड़ने के बाद डस्टबिन ताज़ा महकने लगेगा।

इसे भी पढ़ें- घर के डस्टबिन में लगा कचरे का दाग मिनटों में हो जाएगा साफ, बस करें यह उपाय

यह विडियो भी देखें

सफाई और हल्की खुशबू के लिए शैंपू का इस्तेमाल

शैंपू में सफाई के गुण होते हैं और यह एक हल्की और सुखद खुशबू भी छोड़ जाता है। आप इसका इस्तेमाल डस्टबिन को धोने और उसे थोड़ा खुशबूदार बनाने के लिए कर सकती हैं। कचरा खाली करने के बाद, थोड़ा सा शैंपू पानी में मिलाएं और इस घोल से डस्टबिन को अच्छी तरह से धो लें। धोने के बाद साफ पानी से धो लें। आप चाहें तो थोड़ा सा खुशबूदार शैंपू आखिर में डालकर बिना धोए छोड़ सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि यह ज़्यादा चिपचिपा न हो।

इसे भी पढ़ें- Interesting Tips: डस्टबिन की गंदी स्मेल को दूर करेंगे ये होममेड स्प्रे, यकीन नहीं तो कर लें ट्राई

बदबू को दूर करने के लिए ब्लीचिंग पाउडर है कारगर

easy tip to clean dustbin stain

ब्लीचिंग एक बहुत ही शक्तिशाली कीटाणुनाशक है और यह बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया को प्रभावी ढंग से मार सकती है। हालांकि, इसका इस्तेमाल बहुत सावधानी से करना चाहिए क्योंकि यह त्वचा और सांस के लिए हानिकारक हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- डस्टबिन से आती है सड़न की बदबू तो 1 रुपये के इस चीज से चुटकियों में ऐसे करें साफ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।