खिड़की पर पुरानी सीडी क्यों लटका रहे हैं लोग? जानें सोशल मीडिया पर वायरल इस हैक की सच्चाई

Why Are People Hanging Old CDs on The Window: क्या आप जानती हैं इन दिनों सोशल मीडिया पर लोग बालकनी में सीडी टांगने वाला हैक खूब ट्राई कर रहे हैं। यह हैक तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन सवाल यही है कि भला खिड़की या बालकनी में सीडी टांगने से क्या होता है? आइए जानें, खिड़की में सीडी टांगने वाले हैक के पीछे की वजह क्या है? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-06-10, 16:52 IST
Why Are People Hanging Old CDs on The Window

Why Do People Put CDs on Their Balcony: सोशल मीडिया आए दिन कुछ ऐसा लेकर आता है, जो सभी को सोचने पर मजबूर कर देता है। इंटरनेट पर रोज कोई ना कोई ऐसा वीडियो वायरल होता है, जो लोगों के मुश्किल कामों को चुटकियों में पूरा कर देता है। कई बार तो कुछ ऐसे अतरंगी वीडियो वायरल हो जाते हैं, जिनमें बताए गए हैक एक बार को भले ही मजाक जैसे लग सकते हैं, लेकिन उनके पीछे गहरी टेक्नीक छिपी होती है। आपने अब तक बालकनी से जुड़े कई हैक्स सोशल मीडिया पर जरूर देखे होंगे।

हाल ही में खिड़की पर एल्युमिनियम फॉइल को पानी की थैली में टांगने वाला हैक खूब वायरल हुआ था। पहले तो लोगों को समझ ही नहीं आया कि इस हैक से भला कौन-सी मुश्किल हल हो सकती है, लेकिन उसके पीछे भी एक गहरा मतलब छिपा था। इसी तरह अब एक और हैक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग अपनी खिड़की और बालकनी में पुरानी सीडी टांगते नजर आ रहे हैं। लोग काफी कंफ्यूज हैं कि भला इससे कौन-सी मुश्किल हल होने वाली है। क्या आप भी यही सोच रहे हैं कि बालकनी में सीडी टांगने से क्या होता है? आइए जानें, आखिर क्यों लोग अपनी खिड़की और बालकनी में सीडी टांग रहे हैं?

क्या-क्या चाहिए?

What is required for viral hack

सीडी वाला वायरल हैक कैसे ट्राई करें?

why are people hanging old cds on the window

पुराने वक्त में गाने सुनने और फिल्में देखने के लिए इन्हीं मिरर फिनिश चमकीली सीडी का इस्तेमाल किया जाता था। हालांकि, आज भी बहुत से लोगों के पास ये सीडी पड़ी है। लोग इसे डेकोरेशन और कई अन्य चीजें के लिए इस्तेमाल करते हैं। अगर आपको भी वायरल सीडी हैक आजमाना है, तो इसके लिए 2-3 सीडी लें और उन्हें रस्सी में लंबाई में बांध लें। इसे एक के नीचे एक बांधें। इससे ये देखने में भी अच्छा लगेगा।

बालकनी में सीडी टांगने से क्या होगा?

What will happen if you hang a CD in the balcony

बालकनी और खिड़की में सीडी लटकाने वाला हैक तेजी से वायरल हो रहा है। इस हैक से आपके 2 काम हो सकते हैं। ये बिल्कुल ऐसा है, जैसे एक तीर से दो निशाने। आप भी अगर यही सोच रहे हैं कि भला बाकलनी में सीडी टांगने से क्या होता है? तो बता दें कि इससे आपको बालकनी में बैठने वाले कबूतरों से छुटकारा मिल सकता है। दरअसल, पक्षी और कई तरह के कीट-पतंगे सीडीसे काफी डरते हैं। सीडी बालकनी में लटकाने से वो हवा से हिलती रहती है और उस पर सूरज की रौशनी से एक रिफ्लेक्शन पैदा होती है, जो कबूतरों को डराती है। इससे कई अन्य पक्षी और कीड़े-मकोड़े भी डरते हैं।

इसके अलावा, सीडी लोग डेकोरेशन के लिए भी टांगते हैं। अगर आपको बालकनी या खिड़की को अलग लुक देना है, तो आप भी सीडी वाला हैक ट्राई कर सकती हैं।

यह भी देखें-खिड़की पर एल्युमिनियम फॉइल को पानी की थैली में क्यों टांग रहे हैं लोग? जानें सोशल मीडिया पर वायरल ट्रिक की असल वजह

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: canva/youtube @Clever Hacks

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP