Reuse Hacks: पुरानी सीडी फेंकने की बजाय घर सजाने के लिए यूं करें इस्तेमाल

अगर आप पास पुरानी CD रखी हैं, तो इसे कबाड़ समझकर फेंके नहीं, क्योंकि आप उन्हें कई तरीकों से दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं खासकर घर को सजाने में। तो आइए इस लेख में जानते हैं घर को सजाने के अमेजिंग हैक्स- 

 
old cd recycling home decor idea

Reuse Ideas: सीडी या फिर डीवीडी तो आपके घर में होंगी ही, नई ना सही लेकिन पुरानी तो यकीनन आपकी अलमारी में रखी होंगी। हालांकि, यह अब किसी काम की नहीं है, क्योंकि मोबाइल, पेन ड्राइव या फिर डिजिटल गैजेट्स आदि के आने से उनकी कमी पूरी कर दी है। कई लोग तो इन सीडी को फेंक भी चुके होंगे, लेकिन क्या आप भी पुरानी सीडी को फेंकने का सोच रहे हैं?

अगर आपका जवाब हां है तो आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि आज हम आपको पुरानी सीडी को दोबारा रियूज करने का तरीका बताएंगे, जिसकी मदद से घर को सुंदर लुक दिया जा सकता है।

पुरानी सीडी से वॉल डेकोरेशन करें

Cd decoration ideas

पुरानी सीडी की मदद से वॉल डेकोरेशन की जा सकती है। हालांकि, ये सुनने में आपको थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन यकीन मानिए सीडी को रंग-बिरंगी बनाकर दीवार को खूबसूरत लुक दिया जा सकता है। सीडी को कलर करके वॉल पर कोई डिजाइन बना सकते हैं।

डिजाइन बनाने के लिए स्टिक और फैब्रिक का इस्तेमाल किया जा सकता है। पुरानी सीडी की मदद से आप अपने घर के एंट्रेंस का मेन डोर सजा सकते हैं। इससे दिवाली में आपके घर को एक नया लुक मिल जाएगा।

इसे जरूर पढ़ें-Reuse Ideas: यूज किए हुए टिशू पेपर को फेंकने के बजाए ऐसे करें Reuse, बना सकती हैं ये सुंदर चीजें

पुरानी सीडी से घर की एक्सेसरीज बनाएं

Cd reuse craft

पुरानी सीडी से कई तरह की एक्सेसरीज बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे- आप सीडी की मदद से दिल, सीडी से चांद या फिर आप सीडी की मदद से झूमर तैयार कर सकते हैं। इन एक्सेसरीज को बनाकर आप अपने घर के किसी भी कोने में लटका सकते हैं।

वर्ना आप CD ईयररिंग स्टैंड बना सकते हैं, इसके लिए एक स्टैंड लें और सीडी के चारों ओर ड्रिल मशीन से छेद कर दें और सीडी को स्टैंड पर लटका दें। इसमें आप पैन भी रख सकते हैं या घर के दूसरे सामान रखने के लिए रख सकते हैं।

पुरानी सीडी से बनाएं पेंटिंग

अगर आपको पेंटिंग का शौक है, तो अपनी पेंटिंग इन सीडी पर भी आजमा सकते हैं जो आपके बेडरूम और ड्राइंग रूम को आपके सपनों की कलाकारी से भर देंगी, साथ ही दीवारों को और खूबसूरत बना देंगी। पेंटिंग बनाने के लिए आप किसी कलाकार की मदद से सकते हैं, पेंटिंग में कलरफुल सीडी और रंगों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

वर्ना सीडी को पेंटिंग के बॉर्डर पर लगा सकते हैं, इसके लिए पुरानी CD , पेंटिंग, कैंची, ग्लू चाहिए। पेंटिंग को चारों तरफ से पुरानी सीडी से सजाएं।

इसे जरूर पढ़ें-Reuse Plastic Bottles: घर पर पड़ी पुरानी प्लास्टिक बोतल को इस तरह करें रियूज

पुरानी सीडी से यूं करें होम डेकोर

CD Home decor ideas

  • सीडी को थोड़ा मोल्ड करके अलग-अलग तरह के फूलों का शेप दे सकते हैं।
  • सीडी को एक दूसरे से जोड़कर खूबसूरत पर्दा यानी करटेन बना सकते हैं।
  • एक बड़ी सी बॉल में सीडी चिपकार आप डिस्को बॉल बना सकते हैं, जो आपके घर की पार्टी में चार-चांद लगा देंगी।
  • अपने मोबाइल या टैबलेट के लिए एक प्यारा सा स्टैंड पुरानी सीडी की मदद से बना सकते हैं।
  • सीडी की मदद से आप अपने घर में एक एयर हॉकी टेबल बना सकते हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP