देश के सभी चुनावों की वोटिंग के समय वोटर के बाएं हाथ की तर्जनी उंगली पर अक्सर स्याही का निशान लगाया जाता है। हम सभी आराम से इंक लगाकर वोट डालकर चले जाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा कि आखिर बाएं हाथ ही तर्जनी उंगली पर ही क्यों इंक का निशान लगाते हैं। अगर नहीं जो जानते हैं कि इसके पीछे का कारण क्या है।
साल 1962 में पहली बार देश के तीसरे आम चुनाव में इंक का प्रयोग किया गया था। चुनाव में इस्तेमाल होने वाली स्याही की निर्माण प्रक्रिया काफी गोपनीय रखा गया ताकि किसी को पता न चले। इस इंक को नेशनल फिजिकल लेबोरेटरी ऑफ इंडिया के केमिकल फार्मूला का प्रयोग करके बनाया जाता था।
इसे भी पढ़ें- Gmail Account को घर बैठे सुरक्षित बनाने के लिए लें इन टिप्स की मदद
वोटिंग के समय दाएं हाथ की उंगली पर इंक इसलिए नहीं लगाई जाती है क्योंकि खाना खाने के लिए हम सभी ज्यादातर दाएं हाथ का इस्तेमाल करते हैं, जिस वजह से इंक में मौजूद केमिकल स्वास्थ को नुकसान पहुंचा सकता है। यही कारण है कि बाएं हाथ की तर्जनी पर वोटिंग इंक लगाई जाती है। अगर कोई व्यक्ति हाथ से विकलांग है यानी उंगली नहीं है तो उसके हाथ के किसी हिस्से पर स्याही लगाई जाती है। इसके अलावा अगर किसी कारणवश व्यक्ति के दोनों हाथ नहीं है तो इस स्थिति में व्यक्ति के पैर की उंगली पर इंक लगाकर वोट डलवाया जाता है। (Voter ID के लिए 17 साल की उम्र में कर सकेंगे अप्लाई)
ऐसा कहा जाता है, कि मैसूर के राजा ने चुनाव के दौरान होने वाले फर्जी मतदान को रोकने के लिए इसकी शुरुआत की थी। इस इंक को सबसे पहले साल 1937 में मैसूर लैक एंड पेंट्स लिमिटेड कंपनी द्वारा इसे तैयार किया गया था। देश के आजाद होने के बाद यह कंपनी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बन गई। अब इस कंपनी को मैसूर पेंट्स एंड वार्निश लिमिटेड के नाम से जाना जाता है। वर्तमान में कर्नाटक सरकार की यह कंपनी देश में होने वाले सभी चुनाव के लिए स्याही बनाती और निर्यात करती है। (क्या है वोट फॉर्म होम)
इसे भी पढें- पेपर-फाइल रखने का झंझट खत्म! अब मोबाइल में ही सेव कर सकते हैं ड्राइविंग लाइसेंस, जानिए कैसे?
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit-freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।