आखिर कौन से ट्रांजेक्शन करने पर बैंक से ज्यादा कट जाते हैं पैसे, जानें

कई बार ट्रांजेक्शन करने पर बैंक से ज्यादा पैसे कट जाते हैं, चलिए जानते हैं इसके पीछे का कारण।

money deducted from my account but not received in atm

डिजिटल ट्रांजेक्शनहोने के बाद हम सभी कैश से ज्यादा डिजिटल ट्रांजेक्शनपर निर्भर हो गए है। ऐसे में कई बार जब हम ट्रांजेक्शनकरते हैं तो बैंक हमसे ज्यादा पैसा वसूल लेता है। वहीं ऑफलाइन पैसे निकालते हुए भी कई बार हमसे ज्यादा पैसा वसूला जाता है। क्या आप इसके पीछे का कारण जानते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बैंक से जुड़ी कुछ बातें बताने वाले हैं।

सेविंग अकाउंट

money deducted from account but not received in google pay

आरबीआई के नियमों के अनुसार कोई भी कस्टमर बैंक के एटीएम से हर महीने पांच मुफ्त ट्रांजेक्शनकर सकता है। वही वह किसी दूसरे एटीएम से पैसे निकालते हैं तो शहरों में तीन और नॉन-मेट्रो शहरों में पांच फ्री ट्रांजेक्शनकर सकते है। इसके बाद भी अगर आप ट्रांजेक्शनकरते हैं तो आपको हर एक ट्रांजेक्शनपर करीब 21 रुपये का भुगतान करना होगा। यह सेविंग अकाउंट के साथ किया जाता है।

बिना ट्रांसजेक्शन के कैसे कटते है पैसे

बता दे कि कई बार ऐसा भी होता है कि बिना किसी ट्रांजेक्शन के आपके पैसे अचानक से कट जाते हैं। जब बैंक की ओर से मैसेज आता है तो हमे पता चलता है कि खाते से पैसे डेबिट हुए है और हम परेशान हो जाते हैं। बिना किसी कारणवश कोई भी आपके बैंक से आपका पैसा नहीं निकाल सकता है। हर ट्रांजेक्शनके पीछे कोई ना कोई आधार होता है। ऐसे में आपको सबसे पहले बैंक स्टेटमेंट चेक करना चाहिए। बैंक स्टेटमेंट में हर एक ट्रांजेक्शनके बारे में विस्तार से दिया जाता है। अगर आप बैंक नहीं जा सकते है तो आप घर बैठे ही बैंक स्टेटमेंट आसानी से चेक कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:जानिए सेविंग्स अकाउंट होल्डर की मृत्यु के बाद कैसे मिलते हैं पैसे?

शिकायत कैसे करें

अगर सब कुछ करने के बाद भी आपको ऐसा लगता है कि बेफालतू आपके पैसे काट दिए गए है तो आप इसके लिए शिकायत भी कर सकती हैं। आपका खाता जिस भी बैंक में है उस बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर आपको जाना होगा। इसके बाद वहां आपको शिकायत का ऑप्शन तलाशना होगा और अपनी शिकायत दर्ज कराना होगा। ऐसा करने से कुछ देर में आपको कस्टमर केयर का कॉल आ जाएंगा।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं

Image Credit: Freepik




HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP