
प्रियंका गाधी और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा की सगाई हो गई है। रेहान वाड्रा ने अपनी पुरानी दोस्त और गर्लफ्रेंड अवीवा बेग संग सगाई कर ली है। दिल्ली में दोनों परिवारों और करीबी लोगों की मौजूदगी में ये समारोह हुआ। अभी शादी की तारीख सामने नहीं आई है, लेकिन यह खबर सामने आते ही सभी के मन में में सवाल उठने लगा कि गांधी परिवार को होने वाली बहू अवीवा कौन हैं, चलिए आपको इसका जवाब देते हैं।

प्रियंका गांधी की होने वाली बहू अवीवा दिल्ली की रहने वाली हैं और पेशे से फोटोग्राफर और प्रोड्यूसर हैं। बताया जा रहा है कि वो एक नामी परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उनका और वाड्रा परिवार का रिश्ता काफी गहरा है। दोनों परिवार लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं। अवीवा ने दिल्ली के एक नामी स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की और फिर ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से मीडिया कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म में डिग्री हासिल की। अवीवा फोटोग्राफी करती हैं और उनकी क्लिक की हुई फोटोज कई नेशनल और इंटरनेशनल पब्लिकेशन हाउस में जगह बना चुकी हैं। बताया जा रहा है कि रेहान और अवीवा पिछले कई सालों से रिलेशन में हैं। दोनों को ही फोटोग्राफी का शौक है। बता दें कि गांधी या वाड्रा परिवार ने अभी तक सगाई को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है।
यह भी पढ़ें- क्यों सोनिया गांधी का परिवार मीडिया से रहता है दूर, जानिए उनके बारे में

अवीवा की क्लिक की हुई तस्वीरें 'यू कैनॉट मिस दिस' (इंडिया आर्ट फेयर) और 'द इल्यूजरी वर्ल्ड' जैसे कई बड़ी एग्जीबिशन्स का हिस्सा रह चुकी हैं। वो अपनी फोटोग्राफी के जरिए कई अनकही कहानियों को कैद करती हैं। वो क्रिएटिव फील्ड से जुड़ी हैं। वो नेशनल लेवल फुटबॉलर भी रह चुकी हैं। अवीवा और रेहान दोनों को नेचर फोटोग्राफी बहुत पसंद है। बताया जा रहा है कि रेहान ने कुछ समय पहले अवीवा को शादी के लिए प्रपोज किया था।
यह भी पढ़ें- बर्थडे स्पेशल : सोनिया गांधी से पहली मुलाकात के लिए राजीव ने दी थी रिश्वत, जानिए इनकी प्रेम कहानी
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।