herzindagi
who is anoushka shankar sitar player and musician slams air india for damaging her musical instrument

कौन हैं सितारवादक Anoushka Shankar? वाद्य यंत्र टूटने की वजह से आईं चर्चा में, जानें उनके बारे में सब कुछ

अनुष्का शंकर की पोस्ट वायरल होने के बाद एयर इंडिया ने भी इस मुद्दे पर खेद जताया है। एयर इंडिया ने कहा कि हम हम वाद्ययंत्र के सांस्कृतिक और व्यक्तिगत महत्व को समझते हैं। हम सीसीटीवी फुटेज समेत पूरी जांच कर रहे हैं, अभी क्षति का सटीक कारण पता नहीं चल पाया है, लेकिन जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
Editorial
Updated:- 2025-12-05, 13:29 IST

सितारवादक और संगीतकार अनुष्का शंकर अपनी सितार के टूटने की वजह से एयर इंडिया पर नाराज हैं। उन्होंने कहा कि इतने सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ, जब फ्लाइट से सफर के दौरान उनके वाद्ययंत्र को नुकसान पहुंचे। एयर इंडिया की उड़ान के दौरान उनके सितार की तारें टूट गई। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए यह जानकारी दी।। उन्होंने वीडियो में भावुक अंदाज के साथ यह भी कहा कि जिस देश को संगीत के नाम से जाना जाता है, एयरलाइन इस तरह से वाद्य यंत्र को नुकसान पहुंचा रही है। मेरे सितार की यह स्थिति देखकर मैं स्तब्ध और गहरी पीड़ा में हूं। मैंने काफी समय बाद एयर इंडिया पर भरोसा करके, यात्रा का फैसला चुना और उनके साथ यह हुआ। केवल लोग ही नहीं, बल्कि भारतीय वाद्ययंत्र भी उनके साथ सुरक्षित नहीं। अनुष्का शंकर की वीडियो सामने आने के बाद लोग उन्हें सर्च कर रहे हैं। वह उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाह रहे हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको अनुष्का शंकर के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

कौन हैं सितारवादक Anoushka Shankar?

अनुष्का शंकर एक बेहतरीन भारतीय सितारवादक और संगीतकार हैं। वह सितार वादक और संगीतज्ञ पंडित रवि शंकर की बेटी है। अनुष्का 10 साल की उम्र से ही अपने पिता के साथ सितार सिखने और संगीत गाने का प्रेक्टिस करती थी। पिता के साथ सिखते-सिखते, उन्होंने 13 साल की उम्र में अपना पहला स्टेज शो किया। उन्होंने अपनी पढ़ाई लंदन में पूरी की थी, वह एक बंगाली हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने अपनी आधी पढ़ाई दिल्ली और आधी पढ़ाई लंदन से पूरी की है। 1999 में उन्होंने अपने करियर को संगीत की तरफ आगे बढ़ाने की बजाय कॉलेज करने का फैसला किया था, लेकिन पढ़ाई करने के साथ-साथ वह संगीत पर भी ध्यान देती थी। आज वह सितार वादक की दुनिया में एक बड़ा नाम हैं। उन्हें कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं। उनका जन्म 9 जून 1981, को लंदन में हुआ था। वह 44 साल की हैं।

इसे भी पढे़ं- Voice of Odisha से शादी तक; कौन हैं Humane Sagar की पत्नी Shreya Mishra?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Anoushka Shankar (@anoushkashankarofficial)

 

अनुष्का शंकर की शादी क्यों टूट गई?

अनुष्का शंकर ने ब्रिटिश फिल्म निर्देशक जो राइट साल 2010 में शादी की थी। उनकी मुलाकात साल 2009 में विलियम डेलरिम्पल के दिल्ली स्थित घर हुई थी। वह एक डिनर पार्टी के दौरान मिले थे। जो राइट एक मशहूर फिल्म डायरेक्टर हैं। उन्होंने शादी के बाद साथ में 'प्राइड ऐंड प्रेजुडिस' और 'अटॉन्मेंट' जैसी फिल्में बनाई। अनुष्का और जो राइट के 2 बच्चे जुबिन और मोहन हैं। हालांकि, पर्सनल कारण के चलते दिसंबर 2017 में कपल के अलग होने की खबर आई और साल 2019 में दोनों ने तलाक ले लिया। रिपोर्ट्स के अनुसार अनुष्का शंकर लंदन में अपने बच्चों के साथ ही रहती हैं।

इसे भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर भड़कीं Sayantani Ghosh; बॉडी शेमिंग करने वालों को दिया करारा जवाब, पहले भी कई बार कर चुकी हैं ट्रोलर्स की बोलती बंद

who is anoushka hemangini shankar sitar player and musician slams air india for damaging her musical instrumentq

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।