herzindagi
image

एयर प्यूरीफायर पर हजारों क्यों खर्च करें? ये लो-कॉस्ट जुगाड़ घर की हवा को मिनटों में बना देंगे क्लीन और फ्रेश

अमूमन अपने घर की हवा को क्लीन व फ्रेश बनाने के लिए हम सभी एयर प्यूरिफायर का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, अगर आप चाहें तो कुछ लो-कॉस्ट जुगाड़ को भी आजमा सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-09, 17:24 IST

अमूमन हम सभी घर के बाहर की प्रदूषित हवा के बारे में बात करते हैं और उससे बचने की कोशिश करते हैं। लेकिन इस बात को दरकिनार नहीं किया जा सकता है कि घर के अंदर की हवा भी गंदी होती है। लेकिन हम इसके बारे में केवल तभी सोचते हैं जब छींकें आने लगें, खांसी बढ़ जाए या फिर अन्य तरह की हेल्थ प्रोब्लम्स होने लगे। शहरी एरिया में जब धूल, धुआं इतना ज्यादा होता है कि वह घर में भी आसानी से घुस जाता है तो ऐसे में घर के अंदर की हवा को साफ-सुथरा बनाए रखना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में एयर क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए दिमाग में एयर प्यूरिफायर लेने का ही ख्याल आता है।
हालांकि, अगर आप एक बजट फ्रेंडली तरीके से अपने घर की हवा को बेहतर बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। ऐसे बहुत सारे आसान और कम खर्च वाली ट्रिक्स हैं, जो सच में काम करती हैं। ये तरीके ना केवल आसान हैं, बल्कि भारतीय घरों के लिए परफेक्ट हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

इनडोर प्लांट्स की लें मदद

low cost indoor air purifier hacks
अगर आप अपने घर की हवा को लो-बजट और नेचुरल तरीके से साफ बनाना चाहती हैं तो ऐसे में इनडोर प्लांट्स की मदद लेना अच्छा विचार है। आप अपने घर में एरेका पाम, स्नेक प्लांट, मनी प्लांट, एलोवेरा और तुलसी जैसे पौधों को घर के अंदर रखें। आप इन्हें खिड़कियों के पास या ऐसी जगहों पर रखें जहां हवा आती हो। दरअसल, ये पौधे प्राकृतिक रूप से कार्बन डाइ ऑक्साइड अवशोषित करते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं।

हिमालयन सॉल्ट लैम्प का लें सहारा

घर की हवा को साफ करने के लिए बेडसाइड या टेबल पर छोटा हिमालयन सॉल्ट लैंप रखें। अगर आप चाहें तो सॉल्ट ब्लॉक्स को मेष बैग में खिड़की या वेंट के पास भी रख सकते हैं। दरअसल, नमक हवा में मौजूद नमी को खींचता है और हवा में मौजूद कण इसके साथ चिपक जाते हैं। वहीं, लैम्प गर्म होने पर हल्का एयर आयोनाइजेशन कर सकता है, जिससे धूल और एलर्जेंस कम हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें- RO प्यूरीफायर कर रहा है परेशान? जानिए कैसे करें घर पर 10 मिनट में फिल्टर की सर्विसिंग

इनडोर पॉल्यूशन को करें कम

low cost indoor air purifier hacks for Indian home
घर के अंदर की हवा को साफ बनाने के लिए आप इनडोर पॉल्यूशन को भी कम करने की कोशिश करें। इसके लिए फर्श पर गीला पोंछा लगाएं। इसके अलावा, हफ्ते में एक बार माइक्रोफाइबर कपड़े से धूल साफ करें। साथ ही साथ, परदे, कुशन कवर और बिस्तर के लिनन नियमित रूप से धोएं। कोशिश करें कि घर के अंदर धूम्रपान या बहुत ज्यादा अगरबत्ती ना जलाएं। जब आप इनडोर पॉल्यूशन को कम करने की कोशिश करती हैं तो इससे हवा की क्वालिटी सीधेतौर पर सुधरती है।

यह भी पढ़ें- Air Purifier Cleaning Tips: जानें कैसे घर पर खुद से ही साफ कर सकते हैं एयर प्यूरीफायर


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।