भारत में आधार कार्ड बहुत जरूरी है। हर कोई गाहे-बगाहे आधार कार्ड नंबर या फिर उसकी फोटो कॉपी मांग लेता है। पर क्या आधार कार्ड की जानकारी देना वाकई इतना जरूरी है? आप किसी होटल में चेक-इन करें, किसी ट्रिप के लिए डॉक्युमेंट्स जमा करने हों, प्राइवेट ऑफिस में, किसी स्कूल एडमिशन के लिए, किसी पीजी या फिर रेंट पर घर लेते समय आधार कार्ड मांग लिया जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि यह गैर-कानूनी है?
अब आधार को बैंक अकाउंट, पैन आदि से लिंक कर दिया गया है तब इसकी जानकारी किसी फ्रॉड या स्कैम के लिए इस्तेमाल की जा सकती है। इसलिए इतनी आसानी से आपको आधार कार्ड की जानकारी देने से बचना चाहिए।
ऐसे कई लीगल राइट्स हमारे पास होते हैं जिनसे हम अनजान रहते हैं। ऐसे में हरजिंदगी अपनी स्पेशल सीरीज Haqse के जरिए आपको अपने ही राइट्स के बारे में बताने की मुहिम चला रही है।
आधार कार्ड से जुड़े लीगल राइट्स के बारे में जानने के लिए हमने सुप्रीम कोर्ट के वकील रवि एस गुप्ता से बात की। रवि को देश के अन्य हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करते हुए 7 साल हो गए है।
इसे जरूर पढ़ें- एक नहीं बल्कि कई तरह के होते हैं आधार कार्ड
एडवोकेट रवि के मुताबिक 2018 में जस्टिस के.एस.पुट्टास्वामी Vs यूनियन ऑफ इंडिया केस में सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला सुनाया था। ये हैं इस जजमेंट की मूल बातें-
यह विडियो भी देखें
View this post on Instagram
मास्क्ड आधार एक सामान्य आधार कार्ड की तरह ही होता है। इसमें नाम, पता, जन्म तिथि, लिंग, क्यूआर कोड आदि की जानकारी होती है। हालांकि, मास्क्ड आधार कार्ड में इसके आखिर के चार अंक ही विजिबल होते हैं। इसे आप आधार कार्ड की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- फ्री में ऐसे करें अपने Aadhaar Card को अपडेट
आप आधार कार्ड की तरह इसके मास्क्ड वर्जन को UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, यह तभी डाउनलोड होगा जब आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर लिंक्ड हो। मास्क्ड आधार कार्ड को डाउनलोड करने का तरीका-
आपको इस बात का ध्यान रखना है कि जो फाइल UIDAI से डाउनलोड होगी वह पासवर्ड प्रोटेक्टेड होगी। उसे खोलने के लिए आपको एक स्पेशल पासवर्ड डालना होगा।
आपके नाम के पहले चार अक्षर, जैसे नाम अगर ALEKH है तो, ALEK और आपका जन्म वर्ष एड होगा। ऐसे में आपका पासवर्ड ALEK1990 हो सकता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।