
एक बच्चे की परवरिश करना कोई आसान काम नहीं है। खासतौर से, अगर आप सिंगल पैरेंट हैं तो ऐसे में आपकी राहें और भी अधिक मुश्किल हो जाती हैं। भले ही आप सिंगल पैरेंट हैं, लेकिन फिर भी अपने बच्चे को हर मुसीबतों से बचाना चाहती हैं और उसे दुनिया की हर खुशी देना चाहती हैं। लेकिन कभी-कभी आपकी यही इच्छा बच्चे पर भी नेगेटिव असर भी डालती है।
दरअसल, बच्चे को किसी भी मुसीबत से बचाने के चक्कर में सिंगल पैरेंट उन्हें बहुत सी बातें नहीं बताते हैं या फिर उनसे कई सारी बातें छिपाते हैं। शुरुआत में, आपको यह भले ही अच्छा लगे, लेकिन आगे चलकर इससे बच्चे को कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बता रहे हैं जो बतौर सिंगल पैरेंट आपको अपने बच्चे से कभी भी नहीं छिपानी चाहिए-

सिंगल पैरेंट के तौर पर आपको अकेले ही सभी फाइनेंशियल जरूरतों को पूरा करना होता है। कई बार इनकम बहुत अधिक नहीं होती है। ऐसे में सिंगल मदर बहुत मुश्किल से घर को मैनेज कर पाती है। लेकिन वह बच्चे की हर ख्वाहिश को पूरा करती है। ऐसे में बच्चे यह समझ ही नहीं पाते हैं कि उसके पैरेंट को कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए, यह जरूरी है कि आप बच्चे से अपनी इनकम को लेकर डिस्कशन करें। इससे उसे सिचुएशन को समझने में मदद मिलेगी।
भले ही बच्चे की उम्र कम हो, लेकिन फिर भी आप उसके साथ मिलकर कुछ बेसिक फाइनेंशियल प्लानिंग कर सकती हैं। (बच्चा नहीं देता रेसपेक्ट, तो ये तरीके अपनाने से दूर होगी प्रॉब्लम)मसलन, बच्चे को अपने अतिरिक्त खर्चों के लिए महीने में कितने पैसे की जरूरत होगी। इस तरह जब एक सीमा तय हो जाएगी तो यह आपके व बच्चे दोनों के लिए अच्छा होगा।

अक्सर हम सभी बच्चों को अपनी इनवेस्टमेंट के बारे में यह सोचकर नहीं बताते हैं कि अभी वह उम्र में छोटे हैं। हालांकि, यह आपकी बहुत बड़ी भूल है। खासतौर से, अगर आप सिंगल पैरेंट हैं तो आपको बच्चे को अपने सभी इनवेस्टमेंट, लाइफ इंश्योरेंस कवर, आदि के बारे में बताना चाहिए। इनवेस्टमेंट स्कीम में भी लाइफ कवर मिलता है।
आप जिन्दगी को लेकर कभी भी 100 प्रतिशत श्योर नहीं हो सकती हैं।(बेस्ट पेरेंटिंग के लिए ध्यान में रखें ये ज़रूरी बातें) ऐसे में अगर बच्चे को इन सभी के बारे में पता होगा तो ऐसे में बाद में वह अपने गार्जियन की मदद से उसे क्लेम कर सकता है।
अधिकतर मामलों में, सिंगल पैरेंट के अलावा किसी को भी इन इनवेस्टमेंट के बारे में पता ही नहीं होता है और व्यक्ति के चले जाने के बाद वह पैसा यूं ही पड़ा रह जाता है। वहीं, दूसरी ओर बच्चा अपने खर्चों के लिए परेशान होता रहता है।
इसे भी पढ़ें: अपने बच्चों को इंडिपेंडेंट बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
अगर आप सिंगल है तो हो सकता है कि जिन्दगी के किसी मोड़ पर ऐसा कोई टकरा जाए, जिसके साथ आप अपना जीवन बिताने की कल्पना करने लगे। ऐसे में बच्चे को भी इसकी जानकारी देना जरूरी है। कई बार लोग सीधे ही दूसरी शादी कर लेते हैं।
इस स्थिति में बच्चे के लिए अपने नए पैरेंट के साथ एडजस्ट करना काफी मुश्किल हो जाता है। हालांकि, आप यह कोशिश करें कि आपका बच्चा पार्टनर के साथ अच्छा वक्त बिताए और उनके बीच में एक अच्छी बॉन्डिंग हो। ऐसा करने से बच्चे को उस नए मेंबर को अपने परिवार में शामिल करने में समस्या नहीं होगी। इसके बाद आप उसे अपने रिलेशनशिप स्टेटस व फैसले के बारे में बताएं। साथ ही, उससे उसकी राय भी अवश्य पूछें।
इसे जरूर पढ़ें: बच्चों की सेहत, तेज दिमाग और विकास के लिए अपनाएं ये एक्सपर्ट वास्तु टिप्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।