Ghar Mein Kaun Sa Money Plant Lagana Shubh Hai: वास्तु शास्त्र में कई तरह ले पेड़-पौधों के बारे में बताया गया है जो न सिर्फ शुभ होते हैं बल्कि इन्हें घर के आसपास या घर में लगाने से सकारात्मकता भी बढ़ने लगती है। ऐसा ही पौधा है मनी प्लांट।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट को घर में लगाने से शुभता बढ़ती है और धन से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाती हैं लेकिन कभी-कभी मनी प्लांट मुसीबतों का कारण भी बन सकता है। मनी प्लांट को घर में लगाने से धन लाभ के बजाय धन हानि भी हो सकती है।
ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि अगर मनी प्लांट कई प्रकार के होते हैं। ऐसे में जब आप घर में मनी प्लेंट लगाते हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखने की जरूरत है कि आप उसी मनी प्लांट को घर में लगाएं जो आपके लिए शुभता का प्रतीक हो।
कई तरह के मनी प्लांट होते हैं: जैसे कि छोटी पत्तियों वाला मनी प्लांट, बड़ी पत्तियों वाला मनी प्लांट, गहरे रंग की पत्तियों वाला मनी प्लांट, हल्के रंग की पत्तियों वाला मनी प्लांट। ऐसे में जब मनी प्लांट लगाते हैं तो मनी प्लांट के आकार पर और उसके रंग पर ध्यान देना जरूरी है।
यह भी पढ़ें: मनी प्लांट में दूध डालने से क्या होगा?
अगर आप घर के लिए मनी प्लांट ला रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि गहरे रंग वाला और बड़े आकार का मनी प्लांट लाएं। यहां आकार से मतलब है कि ऐसा मनी प्लांट जो अच्छे से बढ़ चुका हो और जिसकी लताएं भरपूर आ रही हों। नया लगा छोटा पौधा घर में न लाएं।
असल में जिस मनी प्लांट की पत्तियां गहरी हरी होती हैं वह धन में बढ़ोतरी और धन का सूचक माना जाता है, जबकि जिस मनी प्लांट की पत्तियां हल्की हरी होती हैं और पत्तियों पर सफेद रंग के चकत्ते से होते हैं वह धन आगमन में किसी बाधा के पैदा होने को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें: क्या गिफ्ट में मिला मनी प्लांट घर में लगा सकते हैं?
इसके अलावा, जो मनी प्लांट पूरी तरह से पनप चुका होता हिया उर जिसकी लताएं ज्यादा फैलती हैं, वो मनी प्लांट घर में मां लक्ष्मी के वास को दर्शाता है। इसके अलावा, ऐसा मनी प्लांट घर में धन को बाधित करने वाले दोषों को भी दूर करता है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर घर में कौन सा मनी प्लांट लगाने से बचना चाहिए। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।