करेले के पौधे पर गुच्छे में निकलने लगेंगे फल, बस मिट्टी में मिलाएं यह एक चीज... घर पर बनकर होगी तैयार

Bitter Gourd Fertilizer: करेले के पौधा लगाने का बेहतर समय फरवरी महीने है। अगर आप करेला खाने के शौकीन हैं और बगीचे में इसका प्लांट लगा रखा है,  तो इस लेख में आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे डालने से पौधे में फल की वृद्धि तेजी से हो सकती हैं।
image

Best Fertilizer for Bitter Gourd: अगर आप फरवरी महीने में अपने बगीचे में सब्जी का पौधा लगाना चाह रही हैं, तो करेला का पौधा एक अच्छा ऑप्शन है। बता दें, कि यह महीने इस पौधे के लिए बेहतर समय है। इस दौरान अगर आप इस पौधे को लगाते हैं, तो मई-जून में आपको इस पर ढेरों फल मिल सकते हैं। खासकर अगर आपको करेले से बनी रेसिपी पसंद है, तो अभी इसके बीजों को तुरंत बुवाई कर लें। यदि आप चाहते हैं कि आपके करेला के पौधे पर ज्यादा फल आएं, तो इसके लिए पौधे को खास देखभाल की जरूरत होती है। बता दें, कि इसके लिए आपके एक्स्ट्रा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है।इस लेख में आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे गमले में दबाने मात्र से पौधे में गुच्छे में फल पा सकती हैं। चलिए जानते हैं उसके बारे में -

करेले के पौधे के लिए बेहतरीन खाद

bitter gourd fertilizer

सर्दी हो या गर्मी हर मौसम में बाजार में केले आसानी से मिल जाते हैं। केला एक ऐसा फल है, जो हर किसी को पसंद होता है। अब ऐसे में अधिकतर हम केला खाने के बाद उसके छिलके को कचरे में फेंक देते हैं। अगर आप भी छिलकों को कचरा समझ फेंक देते हैं, तो बता दें, कि आप इसका इस्तेमाल करेले के पौधे के लिए खाद के रूप में कर सकते हैं। केले के छिलके में पोटेशियम, फास्फोरस, और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो करेला के पौधे को हरा-भरा और हेल्दी बनाने में मदद करते हैं। ये पोषक तत्व पौधों की फूलने और फलने की क्षमता को बढ़ाते हैं, जिससे करेला जल्दी और ज्यादा फल देने लगता है।

कैसे करें इस्तेमाल

Which fertilizer is best for bitter gourd

करेले के पौधे पर अगर आप ज्यादा फल पाना चाहते हैं, तो आप केले के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले केले के छिलके इकट्ठा करें और इन्हें छोटे टुकड़ों में काट लें। अब इन टुकड़ों को करेला के पौधे की मिट्टी में अच्छे से मिला दें। छिलकों को हल्का दबाकर मिट्टी में मिला लें ताकि वे जल्दी सड़कर पोषक तत्वों में बदल सकें। इसके बाद, पौधे को अच्छी तरह से पानी दें ताकि केले के छिलके आसानी से घुल जाएं और पौधे को पोषण मिल सके।

लिक्विड फर्टिलाइजर की तरह करें इस्तेमाल

What to feed a bitter gourd plant

आप केले के छिलके को जैविक खाद बनाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इन्हें आप कुछ दिन पानी में भिगोकर एक खाद बना सकते हैं, जिसे आप पौधों के लिए उपयोग में ला सकते हैं। यह न केवल करेला, बल्कि अन्य पौधों के लिए भी लाभकारी होगा।

इसे भी पढ़ें-Gardening Tips: बसंत ऋतु में इनडोर प्लांट्स की देखभाल करते समय ध्यान रखें ये 5 बातें, गार्डन रहेगा हरा-भरा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP