Brands Reliance Retail: भारत ने दुनिया को कई फेमस ब्रांड दिए हैं। वहीं, कुछ ब्रांड ऐसे भी हैं जिनमें भारत के बिजनेसमैन मुख्य भूमिका निभाते हैं। मुकेश अंबानी का रिलायंस रिटेल भी भारत के सबसे बड़े खुदरा विक्रेता में से एक है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे फेमस बांड के बारे में, जो रिलायंस रिटेल का हिस्सा हैं।
आजकल घर बैठे दवाई मंगवाना एक ट्रेंड बन गया है। चेन्नई की लाइसेंस प्राप्त ई-फार्मेसी नेटमेड्स कपंनी भी ऑनलाइन स्वास्थय से जुड़ी सुविधाए उपलब्ध कराती है। मुकेश अंबानी के रिलायंस रिटेल ने 2020 में इस कंपनी की हिस्सेदारी ली थी।
इसे भी पढ़ेंः जानिए मुकेश अंबानी की लाडली ईशा अंबानी हर महीने कितना कमाती हैं
गैप फेमस अमेरिकी फैशन कंपनी है। यह कंपनी रिलायंस रिटेल के साथ जुड़कर पूरे विश्व में अपनी खास पहचान रखती है। गेप और रिलायंस रिटेल के बीच का कोंटरेक्ट की ही वजह से ही भारत में इस अमेरिकी फैशन ब्रांड को काम करने का अवसर मिलता है।
हैमलेज ब्रांड दुनिया का सबसे बड़ा खिलौना का खुदरा विक्रेता है। साल 2019 में रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड द्वारा हैमलेज को अधिग्रहित कर लिया गया था। हैमलेज खिलौनों की अपनी व्यापक रेंज के लिए जाना जाता है।
कवर स्टोरी भी भारत का फेमस फैशन ब्रांड है जो लगातार विकसित हो रहा है। कवर स्टोरी ब्रांड अलग-अलग तरह के क्लोदिंग ब्रांड बनाता है। कवर स्टोरी क्लोथिंग लिमिटेड भी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड कंपनी का एक हिस्सा है।
फैशन ई-कॉमर्स में रिलायंस रिटेल का उद्यम आजियो भी समय के साथ विकसित हो रहा है। इस ब्रांड को लैक्मे फैशन वीक के दौरान आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया था। आजिया वेबसाइट की मदद से लोग घर बैठे-बैठे अलग-अलग तरह के कपड़े और फुटवियर मंगवा सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
मार्क्स एंड स्पेंसर ने भी रिलायंस के साथ हिस्सेदारी कर भारत के अलग-अलग शहरों में सफलतापूर्वक 47 स्टोर बनाए हुए हैं। इन स्टोर से आप फैशन, भोजन और होमवेयर से जुड़ी चीजें खरीद सकते हैं।
प्रोजेक्ट ईवीई ब्रांड भी नारीत्व को बढ़ावा देता है। 25 से 40 साल के बीच की महिलाएं यहां से अलग-अलग तरीके की चीजें खरीद सकते हैं। (ईशा अंबानी की इन चीजों की कीमत है अरबों में)
इसे भी पढ़ेंः मुकेश अंबानी के पड़ोस में रहते हैं ये 5 अरबपति, सभी के पास है बेशुमार दौलत
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।