Nita Ambani का सपना हुआ पूरा , गणेश उत्‍सव पर ऐसे मनाया जश्‍न ...तस्‍वीरों में देखें एंटीलिया की भव्य सजावट

नीता अंबानी ने गणेश उत्सव 2025 पर अपने सपने को साकार किया। देखें एंटीलिया की भव्य सजावट की शानदार तस्वीरें और जानें कैसे अंबानी परिवार ने मनाया यह खास उत्सव।
image
image

देश के बड़े बिजनेसमैन में से एक मुकेश अंबानी की वाइफ नीता अंबानी का नाम हमेशा ही चर्चा में रहता है। कभी उनके अद्भुद कार्यों की वजह से तो कभी अपने कला प्रेम की वजह से। जी हैं, एक ट्रेंड क्‍लासिकल डांसर होने के साथ-साथ नीता अंबानी विभिन्‍न तरह की आर्ट की समझ रखती हैं और समय-समय पर आर्ट्स और प्राकृति से अपने प्रेम को जताने का मौका भी नहीं छोड़ती हैं। कुछ ऐसा ही नीता अंबानी ने गणेश उत्‍सव के दौरान भी किया। जहां पूरा देश इस वक्‍त श्री गणेश भगवान की भक्ति में मग्‍न है और अपनी भक्ति भाव को तरह-तरह से दिखा रहा है वहीं नीता अंबानी ने भी अपने सपने को पूरा किया और गणेश जी के प्रति अपनी भक्ति को प्राकृतिक रूप से दर्शाया।

जी हां, एंटीलिया में हर त्‍योहार बहुत ही खास अंदाज में मनाया जाता है। गणेश उत्‍सव पर भी अंबानी परिवार खास आयोजन करता आया है और इस बार भी ऐसा ही हुआ। एंटीलिया में इस बार 3 दिन तक गणेश जी का पंडाल सजा रहा और फिर उनका धूम-धाम से विर्सजन किया गया है। मगर इस दौरान जो सबसे ज्‍यादा देखने वाली चीज थी वो थी एंटीलिया की सजावट। इस बार नीता अंबानी ने एंटीलिया की सजावट ठीक वैसे ही कराई जैसा उन्‍होंने सपना देखा था। चलिए हम आपको बताते हैं कि इस बार एंटीलिया की सजावट में क्‍या थी खास बात ।

Antilia Ganpati Decoration

गणेश उत्‍सव पर एंटीलिया की सजावट

किसी भी त्‍योहार या उत्‍सव को एंटीलिया में हमेशा ही बहुत बड़े स्‍तर पर मनाया जाता है और सबसे सुंदर की जाती है एंटीलिया की सजावट, जो बाहर से ही इतनी खूबसूरत होती है कि लोग उसे दूर-दूर से देखने आते हैं। जरा सोच कर देखिए कि एंटीलिया के अंदर फिर क्‍या ही नजारा रहता होगा। गणेश उत्‍सव के मौके पर भी एंटीलिया की सजावट खास थी। इस बार नीता अंबानी ने प्राकृतिक थीम को चुना और फूल पत्तियों की मदद से डांसिंग गणेश जी की मुर्तियां तैयार करवाईं।

इसे जरूर पढ़ें-मुकेश और नीता अंबानी का घर एंटीलिया क्या अनाथालय की जमीन पर बना है?

  • इन मुर्तियों की खूबसूरती देखते ही बन रही हैं। इन्‍हें तैयार करने वाली डेकोर कंपनी 3D Design And Decor By Dinaz ने अपने इंस्‍टाग्राम पर कुछ तस्‍वीरें पोस्‍ट की और बताया कि कैसे उन्‍होंने नीता अंबानी के इस सपने को साकार करने में उनकी मदद की है।
  • आपको बता दें कि इस तरह की लगभग 5 से 6 गणेश जी की मुर्तियों को तैयार किया गया, जिन्‍हें बांस, केले और पेड़ों की पत्तियों से बनाया गया।
  • गणेश जी के वस्‍त्रों, गहनों, मुकुट और ज्‍वेलरी की सजावट के लिए तरह-तरह के खूबसूरत फूलों को चुना गया है। वहीं कई जगह जहां पेंट करने की आवश्‍यकता पड़ी वहां नेचुरल कलर्स की मदद ली गई।
  • गणेश जी की मुर्तियों पर कई जगर तरह-तरह का स्‍टोन वर्क भी देखा गया, जो मुर्तियों की सजावट को और भी ज्‍यादा खूबसूरत बना रहा था।

उम्‍मीद है कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP