दिवाली यानी त्योहार के सीजन में, बाइक कंपनियां अक्सर भारी ऑफर देती हैं। इससे आप अपनी पसंद की बाइक को कम कीमत पर खरीद सकते हैं। दिवाली के आसपास, कई बाइक कंपनियां नए मॉडल को भी लॉन्च करती हैं। इससे आपको नवीनतम तकनीक और सुविधाओं वाली बाइक खरीदने का मौका मिल सकता है। अक्सर दिवाली के दौरान बाजार में बाइक खरीदने के लिए मांग बढ़ जाती है। इससे आपको बाजार में सही दाम पर अपनी पसंद की बेहतर माइलेज वाली बाइक मिल सकती है। किसी के लिए बाइक कम दामों में आरामदायक और किफायती परिवहन का साधन हो सकता है। यह आपको अपने दैनिक कामों को आसानी से पूरा करने में भी मदद कर सकता है।
बेहतरीन माइलेज देने वाली ये सस्ती बाइक खरीद सकते हैं।

बजाज प्लैटिना 100
भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक का टैग फिलहाल बजाज प्लैटिना 100 को माना जाता है, क्योंकि प्लैटिना 100 एक लीटर पेट्रोल में 72 किलोमीटर की शानदार माइलेज देती है। वहीं बजाज ऑटो ने प्लेटिना 100 को ग्राफिक्स, अलॉय व्हील, एलईडी डीआरएल यानी डेटाइम रनिंग लाइट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट के साथ भी अपडेट किया है। इसमें इंजन की क्षमता 102cc, माइलेज 72 किमी प्रति लीटर, पावर 7.91 बीएचपी, ईंधन भरने के लिए 11 लीटर टैंक की क्षमता और बाजार में बजाज प्लैटिना 100 की कीमत 63,130 रुपये से शुरू है।
टीवीएस स्पोर्ट
टीवीएस मोटर्स के मुताबिक, अब तक टीवीएस स्पोर्ट की 25 लाख से ज्यादा बाइक बिक गई हैं, जिसे बाइक मार्केट में भारत की सर्वश्रेष्ठ माइलेज देने वाली बाइक में से एक होने का गौरव हासिल हुआ है। कंपनी ने टीवीएस स्पोर्ट को बिल्कुल नए ग्राफिक्स और स्पोर्टी डिजाइन के साथ अपडेट किया है। बाइक में डीआरएल नहीं है लेकिन यह ऑटोमेटिक हेडलाइट ऑन यानी एएचओ फीचर के साथ मौजूद है, जो टीवीएस स्पोर्ट को भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक बनाती है। टीवीएस स्पोर्ट के खास फीचर्स ये भी हैं, इसमें इंजन की क्षमता 109cc, माइलेज 70 किमी प्रति लीटर, पावर 8.18 बीएचपी, ईंधन भरने के लिए 10 लीटर टैंक की क्षमता और बाजार में टीवीएस स्पोर्ट 100 की कीमत 63,950 रुपये से शुरू है।
इसे भी पढ़ें: Best Electric Bicycle: इन इलेक्ट्रिक साइकिल से आसानी से कर सकेंगे लंबी दूरी का सफर तय, मिल रही लीथियम आयन की जबरदस्त बैटरी
होंडा एसपी 125
होंडा SP 125 भारत में सबसे अच्छी 125cc माइलेज वाली बाइक में से एक है। जो जापानी ऑटोमेकर ने उत्कृष्ट ईंधन और बजट के साथ एक शक्तिशाली 125cc इंजन फिट किया है। बाइक में पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल किया गया है, ट्यूबलेस टायर और के साथ कई बेहतरीन होंडा तकनीक जैसी विशेषताएं भी लगाए गए हैं ताकि यह तय किया जा सके कि इंजन में ईंधन की बचत कम हो। होंडा SP 125 के खास फीचर्स ये भी हैं, इसमें इंजन की क्षमता 123.94cc, माइलेज 68 किमी प्रति लीटर, पावर 10.72 बीएचपी, ईंधन भरने के लिए 11 लीटर टैंक की क्षमता और बाजार में होंडा एसपी 125 की कीमत 82,486 रुपये से शुरू है।
हीरो स्प्लेंडर प्लस
हीरो स्प्लेंडर प्लस संभवत भारत की पहली बाइक है जिसका मुख्य आधार यह है कि ईंधन की लागत कम से कम लगे। मोटरसाइकिल में बेहतर ईंधन और बजट के लिए i3S, सीरीज में सर्वश्रेष्ठ 130 मिमी रियर ब्रेक, हायर ग्राउंड क्लीयरेंस, मिक्स मेटल के पहिये, स्पोर्टी ग्राफिक्स और बहुत से आधुनिक फीचर्स है, जो इसे माइलेज के लिए सबसे अच्छी बाइक में से एक बनाता है। हीरो स्प्लेंडर प्लस के खास फीचर्स ये भी हैं, इसमें इंजन की क्षमता 97.2cc, माइलेज 60 किमी प्रति लीटर, पावर 7.91 बीएचपी, ईंधन भरने के लिए 9.8 लीटर टैंक की क्षमता और बाजार में हीरो स्प्लेंडर प्लस की कीमत 72,728 रुपये से शुरू है।
इसे भी पढ़ें: Diwali Shopping: दिवाली पर इन बाजारों से करें कम बजट में डिजाइनर शरारा की शॉपिंग
टीवीएस राइडर
टीवीएस राइडर में एक खास स्पोर्ट स्टाइल, हाईटेक फीचर्स, सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास प्रेजेंटेशन, बोल्ड एलईडी हेडलैंप, सवारी के लिए आरामदायक, स्प्लिट सीट और डिस्क ब्रेक आदि शामिल हैं। हीरो स्प्लेंडर प्लस में ये भी खास फीचर्स हैं, इसमें इंजन की क्षमता 124.8cc, माइलेज 60 किमी प्रति लीटर, पावर 11.22 बीएचपी, ईंधन भरने के लिए 10 लीटर टैंक की क्षमता और बाजार में हीरो स्प्लेंडर प्लस की कीमत 84,500 रुपये से शुरू है।
कुल मिलाकर, दिवाली पर बाइक खरीदना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इससे आपको भारी छूट, नई मॉडलों पर छूट और बढ़ी हुई मांग का फायदा मिल सकता है। हालांकि, बाइक खरीदने से पहले अपने बजट के साथ-साथ जरूरतों की पूरी जांच कर लेनी चाहिए।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ भी सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Pic: google
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों