
वृंदावन की गलियों में कदम रखते ही मन भक्ति के साथ-साथ यहां के अनूठे पहनावे की ओर भी खिंचा चला आता है। राधा रानी और गोपियों जैसा श्रृंगार करना हर महिला की चाहत होती है और इसीलिए वृंदावन में 'गोपी ड्रेस' का एक अलग ही क्रेज है। ये ड्रेस न केवल पारंपरिक और सांस्कृतिक हैं बल्कि देखने में भी बेहद आकर्षक होती हैं। अगर आप पहली बार वृंदावन जा रहे हैं तो वहां की संकरी गलियों में छिपे बाजारों का पता लगाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। यहां के बाजारों की खासियत यह है कि यहां आपको हाथ की कढ़ाई से लेकर लेटेस्ट डिजाइन तक सब कुछ बहुत ही किफायती दामों पर मिल जाता है, बस आपको सही जगह की जानकारी होनी चाहिए। तो चलिए बताते हैं आपको वृंदावन के कौन से मार्केट्स में आप सस्ते दामों पर बेहद खूबसूरत गोपी ड्रेस खरीद सकते हैं।
वृंदावन का सबसे प्रसिद्ध और पुराना बाजार 'लोई बाजार' है। यहां आपको गोपी ड्रेस की सबसे ज्यादा वैरायटी मिलेगी। चाहे वह सूती यानी कि कॉटन की साधारण ड्रेस हो या भारी काम वाली साउथ मिक्स स्टाइल की गोपी ड्रेस, यहां हर बजट के लिए विकल्प मौजूद हैं।
इस बाजार की खासियत यह है कि यहां थोक और फुटकर दोनों तरह की दुकानें हैं जिससे दाम काफी कम रहते हैं। यहां शॉपिंग करते समय थोडा मोल-भाव जरूर करें जिससे आपको और भी अच्छा दाम मिल सके। इस बाजार में आपको हर तरह की गोपी ड्रेस आसानी से मिल जाएगी।
बांके बिहारी मंदिर के पास स्थित प्रताप बाजार उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो लेटेस्ट फैशन की गोपी ड्रेस ढूंढ रहे हैं। यहां आपको सिल्क, शिफॉन और नेट की ऐसी गोपी ड्रेस मिलेंगी जो पहनकर बिल्कुल 'ब्रज की बाला' जैसा लुक देती हैं।
यहां की दुकानों पर रंग-बिरंगे लहंगे और उनके साथ मैचिंग दुपट्टे बहुत ही आकर्षक होते हैं। यह बाजार थोड़ा भीड़भाड़ वाला हो सकता है, लेकिन यहां मिलने वाली क्वालिटी और डिजाइन की वजह से यहां जाना सफल रहता है।
यह भी पढ़ें: सिल्क से लेकर कॉटन तक...ग्वालियर की इस मार्केट में मिलता है साड़ियों का खजाना, जानें लोकेशन
बांके बिहारी जी के दर्शन के लिए जाने वाली गलियों में छोटे-छोटे स्टॉल्स और दुकानें सजी होती हैं। ये जगह उन लोगों के लिए बेस्ट है जो कम बजट में अच्छी चीज चाहते हैं। यहां आपको 500 से 1000 रुपये की रेंज में बहुत सुंदर गोपी ड्रेस मिल सकती हैं।

इन गलियों में खरीदारी का एक फायदा यह भी है कि आप ड्रेस के साथ-साथ मैचिंग की कंठी माला, चूड़ियां और बिंदी भी वहीं से ले सकते हैं जिससे आपका पूरा श्रृंगार एक ही जगह पूरा हो जाता है। यानी कि एक ही जगह पर आपको कम्पलीट लुक से जुड़ा सामान मिल जाता है।
अगर आप थोड़ा मॉडर्न और डिजाइनर टच वाली गोपी ड्रेस ढूंढ रहे हैं तो वृंदावन के इस्कॉन मंदिर के पास का मार्केट आपके लिए सही है। यहां की गोपी ड्रेस में अक्सर पेस्टल कलर्स और अलग तरह की एम्ब्रॉयडरी देखने को मिलती है जो विदेशी भक्तों के बीच भी काफी लोकप्रिय है।

हालांकि दाम अन्य बाजारों की तुलना में थोड़े ज्यादा हो सकते हैं, लेकिन ड्रेस की फिनिशिंग और कपड़े की गुणवत्ता लाजवाब होती है। वृंदावन में शॉपिंग करते समय ध्यान रखें कि शनिवार और रविवार को भारी भीड़ होती है, इसलिए वीक डेज में जाकर शौपिंग करें।
यह भी पढ़ें: हस्बैंड के लिए खरीद रही हैं फॉर्मल कपड़े, ताे शॉपिंंग के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये मार्केट
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।