markets in vrindavan for shopping gopi dress

Vrindavan के इन बाजारों में मिलती है सबसे सस्ती और बेहद खूबसूरत Gopi Dress

गोपी ड्रेस न केवल पारंपरिक और सांस्कृतिक हैं बल्कि देखने में भी बेहद आकर्षक होती हैं। इसलिए इनका क्रेज बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी गोपी ड्रेस पहनना चाहती हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा कि कहां से करें खरीदारी और कम बजट में कैसे डिज़ाइनर गोपी ड्रेस खरीदें तो हम आपको इन सभी बातों की जानकारी इस लेख में दे रहे हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-12-30, 16:58 IST

वृंदावन की गलियों में कदम रखते ही मन भक्ति के साथ-साथ यहां के अनूठे पहनावे की ओर भी खिंचा चला आता है। राधा रानी और गोपियों जैसा श्रृंगार करना हर महिला की चाहत होती है और इसीलिए वृंदावन में 'गोपी ड्रेस' का एक अलग ही क्रेज है। ये ड्रेस न केवल पारंपरिक और सांस्कृतिक हैं बल्कि देखने में भी बेहद आकर्षक होती हैं। अगर आप पहली बार वृंदावन जा रहे हैं तो वहां की संकरी गलियों में छिपे बाजारों का पता लगाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। यहां के बाजारों की खासियत यह है कि यहां आपको हाथ की कढ़ाई से लेकर लेटेस्ट डिजाइन तक सब कुछ बहुत ही किफायती दामों पर मिल जाता है, बस आपको सही जगह की जानकारी होनी चाहिए। तो चलिए बताते हैं आपको वृंदावन के कौन से मार्केट्स में आप सस्ते दामों पर बेहद खूबसूरत गोपी ड्रेस खरीद सकते हैं। 

लोई बाजार 

वृंदावन का सबसे प्रसिद्ध और पुराना बाजार 'लोई बाजार' है। यहां आपको गोपी ड्रेस की सबसे ज्यादा वैरायटी मिलेगी। चाहे वह सूती यानी कि कॉटन की साधारण ड्रेस हो या भारी काम वाली साउथ मिक्स स्टाइल की गोपी ड्रेस, यहां हर बजट के लिए विकल्प मौजूद हैं।

gopi dress in vrindavan

इस बाजार की खासियत यह है कि यहां थोक और फुटकर दोनों तरह की दुकानें हैं जिससे दाम काफी कम रहते हैं। यहां शॉपिंग करते समय थोडा मोल-भाव जरूर करें जिससे आपको और भी अच्छा दाम मिल सके। इस बाजार में आपको हर तरह की गोपी ड्रेस आसानी से मिल जाएगी।

प्रताप बाजार 

बांके बिहारी मंदिर के पास स्थित प्रताप बाजार उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो लेटेस्ट फैशन की गोपी ड्रेस ढूंढ रहे हैं। यहां आपको सिल्क, शिफॉन और नेट की ऐसी गोपी ड्रेस मिलेंगी जो पहनकर बिल्कुल 'ब्रज की बाला' जैसा लुक देती हैं।

gopi dress shops in vrindavan

यहां की दुकानों पर रंग-बिरंगे लहंगे और उनके साथ मैचिंग दुपट्टे बहुत ही आकर्षक होते हैं। यह बाजार थोड़ा भीड़भाड़ वाला हो सकता है, लेकिन यहां मिलने वाली क्वालिटी और डिजाइन की वजह से यहां जाना सफल रहता है।

यह भी पढ़ें: सिल्क से लेकर कॉटन तक...ग्वालियर की इस मार्केट में मिलता है साड़ियों का खजाना, जानें लोकेशन

बांके बिहारी मंदिर की गलियां

बांके बिहारी जी के दर्शन के लिए जाने वाली गलियों में छोटे-छोटे स्टॉल्स और दुकानें सजी होती हैं। ये जगह उन लोगों के लिए बेस्ट है जो कम बजट में अच्छी चीज चाहते हैं। यहां आपको 500 से 1000 रुपये की रेंज में बहुत सुंदर गोपी ड्रेस मिल सकती हैं।

gopi dress shopping vrindvan

इन गलियों में खरीदारी का एक फायदा यह भी है कि आप ड्रेस के साथ-साथ मैचिंग की कंठी माला, चूड़ियां और बिंदी भी वहीं से ले सकते हैं जिससे आपका पूरा श्रृंगार एक ही जगह पूरा हो जाता है। यानी कि एक ही जगह पर आपको कम्पलीट लुक से जुड़ा सामान मिल जाता है।

इस्कॉन मंदिर के पास की दुकानें

अगर आप थोड़ा मॉडर्न और डिजाइनर टच वाली गोपी ड्रेस ढूंढ रहे हैं तो वृंदावन के इस्कॉन मंदिर के पास का मार्केट आपके लिए सही है। यहां की गोपी ड्रेस में अक्सर पेस्टल कलर्स और अलग तरह की एम्ब्रॉयडरी देखने को मिलती है जो विदेशी भक्तों के बीच भी काफी लोकप्रिय है।

gopi dress markets

हालांकि दाम अन्य बाजारों की तुलना में थोड़े ज्यादा हो सकते हैं, लेकिन ड्रेस की फिनिशिंग और कपड़े की गुणवत्ता लाजवाब होती है। वृंदावन में शॉपिंग करते समय ध्यान रखें कि शनिवार और रविवार को भारी भीड़ होती है, इसलिए वीक डेज में जाकर शौपिंग करें।

यह भी पढ़ें: हस्‍बैंड के ल‍िए खरीद रही हैं फॉर्मल कपड़े, ताे शॉप‍िंंग के ल‍िए बेस्‍ट हैं द‍िल्‍ली की ये मार्केट

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।