दिखना चाहती हैं स्टाइल क्वीन तो ग्राफिक टी-शर्ट के साथ ऐसे करें स्टाइलिंग

कई बार युनिक दिखने के चक्कर में आउटफिट को स्टाइल करते समय काफी कंफ्यूज भी हो जाते हैं और जल्दबाजी के चक्कर में स्टाइलिंग पर खास ध्यान भी नहीं देते हैं। 

how to style graphic t shirt in hindi

स्टाइलिश दिखना किसे पसंद नहीं होता बल्कि इसके लिए तो हम आए दिन अपने वार्डरॉब में तरह-तरह की चीजों को कस्टमाइज करना भी काफी पसंद करते हैं। वहीं फैशन ट्रेंड तेजी से बदल रहा है और कुछ नया देखने को नजर आ रहा है। बदलते दौर में आजकल ग्राफ़िक टी-शर्ट को काफी पसंद किया जा रहा है और इसमें आपको कई तरह के डिजाइन भी देखने को आसानी से नजर आ ही जाएंगे।

वहीं कई बार युनिक दिखने के चक्कर में हम ग्राफ़िक डिजाइन टी-शर्ट को स्टाइल करते समय काफी कंफ्यूज भी हो जाते हैं और जल्दबाजी के चक्कर में स्टाइलिंग पर खास ध्यान भी नहीं देते हैं। बता दें कि इसके कारण आपका लुक स्टाइलिश दिखने की जगह भद्दा भी नजर आ सकता है। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी कूल स्टाइलिंग टिप्स जिसे फॉलो कर आपका लुक दिखेगा अप-टू डेट और आप बेहद आसानी से ग्राफ़िक डिजाइन टी-शर्ट को कर पाएंगे स्टाइल।

शॉर्ट्स के साथ

Denim shorts

इस तरह की टी-शर्ट अक्सर डेनिम शॉर्ट्स के साथ काफी स्टाइलिश नजर आती है। लुक को कम्प्लीट करने के लिए आप प्रिंटेड डिजाइन की स्लीपर को पहन सकती हैं। ऐसा लुक आप बीच पर जाने के लिए स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :अपनी शर्ट ड्रेस को इन 4 तरीकों से करें स्टाइल

टी-शर्ट ड्रेस के लिए

t shirt dress

आजकल ग्राफिक डिजाइन में टी-शर्ट ड्रेस काफी चलन में है। इस तरह के लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप स्नीकर्स शूज को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही हूप इयररिंग्स को एक्सेसरीज की तरह कानों में कैरी कर सकती हैं।

प्लेन स्कर्ट के साथ

plain skirt

इस तरह के प्रिंट वाली टी-शर्ट को आप शोर्ट स्कर्ट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ऐसे लुक के साथ आप बालों के लिए हाई मेसी पोनीटेल हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। लुक को कम्प्लीट करने के लिए आप व्हाइट शूज को कैरी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :शर्ट के साथ एसेसरीज को स्टाइल करने के लिए यहां से लें कुछ बेहतरीन आईडियाज

डेनिम जैकेट के साथ

denim jacket

डेनिम का चलन तो एवरग्रीन है और इसे काफी पसंद भी किया जाता है। बता दें कि इस तरह का लुक देखने में काफी कूल नजर आता है। साथ ही ऐसे लुक के साथ आप डेनिम जैकेट के साथ डेनिम जींस भी स्टाइल कर सकती हैं।

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये ग्राफ़िक टी-शर्ट को स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय हम तक जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit : Myntra, Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP