Outfit Shopping: दिवाली की शॉपिंग करने के लिए हर कोई एक्साइटेड होता है। कई सारी जगहें ऐसी हैं जहां दिवाली के लिए अलग से बाजार लगाए जाते हैं। जहां घर को सजाने और फैशन ट्रेंड के हिसाब से कपड़े और ज्वेलरी मिलती है। अगर आप भी अपने लिए डिजाइनर शरारा सूट स्टाइल करने के बारे में सोच रही हैं तो इसके बेस्ट हैं ये अलग-अलग मार्केट यहां पर आपको बेस्ट और कम दाम में डिजाइनर शरारा सूट मिल जाएंगे।
दिल्ली की कृष्णा नगर मार्केट (Best Places To Shop Sharara Suit)
अगर आप सस्ते दाम में अच्छे और डिजाइनर शरारा सूट खरीदना चाहती हैं तो इसके लिए आप ईस्ट दिल्ली की फेमस कृष्णा नगर मार्केट को एक्सप्लोर कर सकती हैं। इस मार्केट में शनिवार को बाजार लगता है। जहां पर आपको डिजाइनर सूट 500 से 1000 रुपये में अच्छे कपड़े मिल जाएंगे। ये मार्केट सुबह 10 बजे खुलती है और रात 11 बजे बंद होती है। यहां पर पहुंचने के लिए आप मेट्रो से ट्रेवल करके कृष्णा नगर उसके बाद ई-रिक्शा से मार्केट तक पहुंच सकती हैं। अगर आप चाहे तो इससे मैचिंग इयररिंग्स और फुटवियर भी कम दाम में खरीद सकती हैं।
गाजियाबाद की गोल मार्केट से खरीदें शरारा सूट (Diwali Shopping Tips)
कई सारी लड़कियां होती हैं जो डिजाइनर कपड़े पहनना काफी पसंद करती हैं। अगर आपको भी इसी तरीके के कपड़ों को स्टाइल करना पसंद है तो इस बार आप शरारा (शॉपिंग करते समय इन बातों का रखें ध्यान) के ऑप्शन ट्राई कर सकती हैं। गाजियाबाद की गोल मार्केट में इसके काफी अच्छे ऑप्शन आपको मिल जाएंगे। ये बाजार सोमवार को बंद रहता है इसलिए आप इस दिन के अलावा अन्य दिनों में जाकर यहां से सामान खरीद सकती हैं। इस मार्केट से आप 500 से 2000 की रेंज में अच्छे शरारा सूट मिल जाएंगे।
HZ Tips: इस मार्केट में पहुंचने के लिए आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ही ट्रैवल करें।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कर रही हैं शॉपिंग तो इन चीजों को जरूर खरीदें
लखनऊ की सहारा गंज मार्केट से करें शॉपिंग (Tips To Wear Sharara Suit)
अगर आपको चिकनकारी कपड़े पहनने का शौक है तो इस दिवाली आप लखनऊ की सहारा गंज मार्केट से अपने लिए शॉपिंग कर सकती हैं। इस मार्केट (फुटवियर मार्केट) में आपको लेटेस्ट डिजाइन वाले शरारा सूट मिल जाएंगे। इस मार्केट की खास बात ये है कि आप चाहे तो इन्हें रेडिमेड खरीदकर वहीं से फिटिंग भी करा सकती हैं। इसके अलावा आप यहां से कॉस्मेटिक्स आइटम और ज्वेलरी भी ले सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: इन बाजार से केवल 200 रुपये में खरीदें फुटवियर
शरारा सूट खरीदने के लिए आप इन मार्केट को एक्सप्लोर कर सकती हैं। यहां पर आपको अच्छे और लेटेस्ट डिजाइन वाले सूट मिल जाएगे। इसके अलावा आप अन्य चीजों की शॉपिंग भी यहां से कर सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको स्टोरी से जुड़े कुछ सवाल हैं तो इसके लिए हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय साझा कर सकते हैं। आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- Myntra/ Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों