फिटकरी का प्रयोग बहुत सारे काम में किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र में भी फिटकरी को बहुत महत्व दिया गया है। फिटकरी को सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत माना जाता है। वास्तु में भी फिटकरी को लेकर कई टिप्स बताई गई हैं। मगर फिटकरी को अलग-अलग स्थान पर रखने के अलग-अलग फायदे होते हैं।
इस विषय पर हमने ज्योतिषाचार्य एवं पंडित विनोद सोनी जी से बात की। पंडित जी कहते हैं, 'फिटकरी नकारात्मक ऊर्जा को अपनी ओर खींचती है और नकारात्मकता को नष्ट करती है।'
पंडित जी यह भी बताते हैं कि फिटकरी को किस स्थान पर रखने से क्या फल प्राप्त होता है-
इसे जरूर पढ़ें- फिटकरी से हल की जा सकती हैं ये 9 घरेलू समस्याएं
अगर आपको या आपके बच्चे को सोते वक्त बुरा सपना (क्या आपको भी आता है बार-बार बुरा सपना?) आता है और नींद टूट जाती है, तो उपाय के तौर पर फिटकरी को काले या गहरे नीले रंग के कपड़े में बांध कर रात में सोने से पूर्व तकिया के नीचे रख दें। ऐसा करने से बुरे सपने आना बंद हो जाते हैं।
अगर लाख कोशिश के बाद भी आपके पास पैसा नहीं टिकता है, तो 1 लाल कपड़े में फिटकरी का छोटा सा टुकड़ा रख कर पर्स या तिजोरी में रख लें। ऐसा करने से आपके पास धन टिकने लगेगा और धन कमाने के नए अवसर भी मिलेंगे। इतना ही नहीं, अगर आपका धन कहीं फंसा हुआ है तो वह भी आपको प्राप्त हो जाएगा।
अगर पति-पत्नी के मध्य बिना कारण झगड़े हो रहे हैं या रिश्ते में प्रेम कम हो गया है, तो आपको अपने बेडरूम की खिड़की पर एक कपड़े में फिटकरी को बांधकर टांग देना चाहिए। ऐसा करने से कमरे के अंदर मौजूद सारी नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है और पति-पत्नी के मध्य दोबारा करीबियां आना शुरू हो जाती हैं। इस बात का ध्यान रखें कि फिटकरी को हर हफ्ते बदलते रहें।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें- Vastu Tips: घर में फिटकरी रखने से दूर होगें 5 वास्तुदोष
यदि आप चाहती हैं कि आपके घर को कभी किसी की नजर न लगे, तो इसके लिए आपको एक पानी के पात्र में फिटकरी को डिप करके रख देना चाहिए। शाम तक जब फिटकरी पानी में पूरी तरह घुल चुकी हो, तो आप उस पानी को बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। यदि आप ऐसा रोज करती हैं, तो आपका घर नजर दोष के प्रभाव से बचा रहेगा।
अगर परिवार के सदस्यों के मध्य हमेशा अनबन रहती है या फिर आपके घर में अक्सर कोई बड़ा नुकसान हो जाता है, तो समझ जाएं कि अकारण होने वाले ये नुकसान नकारात्मक ऊर्जा के कारण हो रहे हैं। ऐसे में आपको अपने बाथरूम में एक कटोरी में फिटकरी भर कर रख देनी चाहिए और हर 15 दिन में इसे बदल दें। आपको बता दें कि घर का बाथरूम एक ऐसा स्थान होता है, जहां सबसे ज्यादा नकारात्मकता होती है। ऐसे में आपको बाथरूम में फिटकरी जरूर रखनी चाहिए और खुद भी नियमित फिटकरी के पानी से नहाना चाहिए।
यह जानकारी आपको पसंद आई हो, तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।