बेडरूम या हॉल कहां पर इन्वर्टर लगवाना रहता है सही? यहां जानें एक्सपर्ट से जवाब

आज के समय अधिकतर घरों में इन्वर्टर लगा हुआ देखने को मिलता है। लेकिन क्या आपको पता है कि इसे लगाने की सही जगह क्या है। अगर नहीं, तो यहां आज हम आपको एक्सपर्ट के बताए गए तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं कि घर के किस एरिया में इन्वर्टर लगाना सही।
where is it right to install an inverter

Where To Place Inverter: असमय बिजली चले जाने के बाद होने वाली समस्या से बचने के लिए अमूमन लोग अपने घर में इन्वर्टर का कनेक्शन कराते हैं। अब ऐसे में जो सबसे बड़ा सवाल आता है, वह है कि इन्वर्टर कहां लगवाएं। अगर आपने गौर किया होगा तो लोग जहां स्थान पर काम भर की जगह होती है वहां पर रख देते हैं फिर चाहे वह बालकनी एरिया हो, बेडरूम या किचन। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा करना कई तरीके से गलत और खतरनाक साबित हो सकता है। इस लेख में आज हम आपको प्रसून बैटरी इनवर्टर शॉप के ओनर प्रसून द्वारा बताई गई जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं, कि इन्वर्टर कहां पर लगाना सही और किस एरिया में रखने से नुकसान हो सकता है।

क्यों घर के अंदर नहीं रखना चाहिए इन्वर्टर?

Invertor safety tips

इन्वर्टर को घर के अंदर रखने से कई प्रकार की दिक्कत हो सकती हैं। ऐसे में इन्वर्टर रखते समय सही जगह और आस-पास की जगह का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन्वर्टर में लगे बैटरी चार्ज होते समय हाइड्रोजन गैस निकालते हैं, जो बंद कमरे में जमा होने से विस्फोट का कारण बन सकती है। साथ ओवरहीट या बैटरी- इन्वर्टर गर्म होने के कारण आग की स्थिति पैदा कर सकते हैं। इसके अलावा गैस की लीकेज के कारण किसी बड़े हादसे की स्थिति बन सकती है। साथ ही इसके स्मेल से सांस संबंधी समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है।

इनवर्टर को कहां रखना चाहिए?

इन्वर्टर को घर के बाहर या अच्छी वेंटिलेशन वाली जगह जैसे बालकनी, गैराज या खुले आंगन में रखना सही है। यदि आपके घर में कोई खुली जगह नहीं है, तो ऐसे स्थान का चयन करें, जहां वेंटिलेशन की खास व्यवस्था और जहां आग या बच्चों से खतरा न हो।

इनवर्टर को ढक कर रखना सही या गलत?

invertor and battery tips

अगर आप इनवर्टर को ढककर रखते हैं, तो बता दें कि यह गलत है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन्वर्टर और बैटरी दोनों काम करते समय हीट होते हैं। अगर इन्हें ढक दिया जाए तो वेंटिलेशन रुक जाती है, जिससे ओवरहीटिंग हो सकती है और आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा इन्वर्टर कई बार बीप या अलार्म से खराबी या बैटरी लो होने का संकेत देता है। इसे कवर करके रखने से ये आवाजें सुनाई नहीं देतीं।

इसे भी पढ़ें-Inverter AC या Non Inverter AC...घर के लिए क्या बेहतर? जानिए कितनी होती है कीमत और कौन खाता है ज्यादा बिजली

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Shutterstok, Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP