Should I Make Loan Payments Early: आजकल लोग अपने बड़े सपनों को पूरा करने के लिए लोन लेते हैं। अक्सर घर या कोई बड़ी चीज लेने के लिए लोन लेना ही पड़ता है। होम लोन काफी लंबा चलता है। अधिकतम ये 30 साल की अवधि के लिए लिया जाता है। लंबे वक्त तक ईएमआई देना लोगों के लिए मुश्किल-सा हो जाता है। ऐसे में धीरे-धीरे लोन एक बोझ बनकर रह जाता है। ऐसे में लोन से जल्दी पीछा छुड़ाने का तरीका है होम लोन प्रीपेमेंट।
हालांकि, ज्यादातर लोगों को ये नहीं पता होता है किस स्टेज पर लोन प्रीपेमेंट करना सही होता है। बहुत से लोगों को इसकी सही जानकारी नहीं होती। अगर आप भी प्रीपेमेंट करके लोन से जल्दी छुटकारा पाना चाहती हैं, तो आपको इसका पूरा गणित समझना होगा। इससे आप ब्याज के पैसे बचा सकते हैं। आइए जानें, लोन की प्रीपेमेंट करने का सही वक्त कौन-सा है?
लोन के स्टेज के हिसाब से करें फैसला
प्रीपेमेंट करने के लिए लोन के सही स्टेज को समझना जरूरी है। होम लोन काफी लंबा होता है। ऐसे में बैंक किसी भी रिस्क से बचने के लिए लोन की शुरुआत में ही सबसे ज्यादा ब्याज वसूलता है। EMI चार्ट में आप देख सकते हैं कि शुरुआती वर्षों में EMI में प्रिंसिपल अमाउंट कम और ब्याज ज्यादा होता है। अगर आप ब्याज कम भरना चाहते हैं, तो आपको लोन के शुरुआती समय में ही प्रीपेमेंट करनी चाहिए।
प्रिंसिपल अमाउंट तेजी से घटेगा
अगर आप शुरुआती वक्त में ही प्रीपेमेंट करते हैं, तो इससे आपका प्रिंसिपल अमाउंट तेजी से कम हो जाएगा और आपको लाखों का इंटरेस्ट अमाउंट भी कम हो जाएगा। मिड-टू-लेट स्टेज में प्रीपेमेंट करने से आपको कोई खास फायदा नहीं मिलेगा।
प्रीपेमेंट से घटता है प्रिंसिपल अमाउंट
लोन की प्रीपेमेंट करने का सबसे बड़ा फायदा है कि इससे प्रिंसिपल अमाउंट कम हो जाता है। प्रीपेमेंट का मतलब है कि आप अपनी मंथली ईएमआई के अलावा, कुछ एक्सट्रा भुगतान करते हैं। जो आपके मूलधन को कम करने में मदद करती है। मान लीजिए आपने 25 लाख का लोन लिया है, लेकिन आप उसमें 2 लाख का प्रीपेमेंट कर देते हैं, तो आपका लोन 23 लाख रुपए का हो जाएगा। इससे आपको ब्याज भी 23 लाख के हिसाब के भरना होगा।
यह भी देखें- समय से पहले पूरा लोन चुकाना समझदारी या नादानी? जान लीजिए सच्चाई
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: her zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों