बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और अमृता सिंह ने साल 1991 में सीक्रेट वेडिंग की थी। अमृता सैफ से करीब 12 साल बड़ी थीं। कपल ने शादी के 2 दिन पहले ही यह डिसाइड किया था कि अब उन्हें जिंदगी भर साथ रहना है हालांकि, कपल की शादी ज्यादा लंबे समय तक नहीं चली और साल 2004 में दोनों ने तलाक ले लिया। ऐसे में कपल से जुड़ा एक बेहद खास किस्सा हम आपको बताने वाले हैं।
पटौदी खानदान के लाडले ने लिया था उधार
पटौदी खानदान के लाडले यानी सैफ अली खान करोड़ों की संपत्ति के मालिक है। यह बात तो सभी जानते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि सैफ अली खान ने एक दफा 100 रुपए अमृता सिंह से उधार लिए थे। अब आप सोच रहे होंगे की नवाबों का लाडला क्यों किसी से 100 रुपए उधार मांगेगा। यह बात पूरे तरीके से सच है।
सिमी ग्रेवाल के शो में हुआ खुलासा
सिमी ग्रेवाल के शो में अमृता सिंह ने इस किस्से का खुलासा करते हुए कहा था कि- सैफ मेरे घर पर 2 दिन ठहरे थे, इसके बाद उन्हें शूटिंग के लिए जाना था। ऐसे में सैफ ने मुझसे 100 रुपये उधार मांगे क्योंकि इस दौरान उनके पास पैसे नहीं थे। ऐसे में उन्होंने अमृता सिंह से 100 रुपये उधार लिया था।
इसे जरूर पढ़ें:सैफ अली खान से नहीं बल्कि इस क्रिकेटर से शादी करना चाहती थीं अमृता सिंह
सैफ ने 100 रुपये लिए थे उधार
हालांकि अमृता ने सैफ को अपनी कार ले जाने को कहा था लेकिन सैफ ने उनकी कार नहीं ली। वह केवल 100 रुपये लेकर सेट के लिए निकल गए। यह किस्सा किसी और ने नहीं बल्कि खुद अमृता ने सिमी ग्रेवालके शो में कहा था।
इसे जरूर पढ़ें:सारा आली खान ने मां अमृता सिंह के बर्थडे पर लिखा दिल को छू जाने वाला नोट
अमृता ने बदला था अपना धर्म
नवाब खानदान में शादी करने के लिए अमृता ने धर्म बदल लिया। वहीं शादी के बाद भी उनके पास कई सारे फिल्मों के ऑफर थे लेकिन अभिनेत्री ने उन फिल्मों को ना कह दिया। शादी के 4 साल बाद अमृता ने बेटी सारा अली खान को जन्म दिया फिर उन्हें एक बेटा इब्राहिम अली खान हुआ। इन सबके बावजूद भी कपल ने साल 2004 में अलग होने का फैसला किया।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Pic Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों