
बिग बॉस 19 में इन दिनों जबरदस्त उथल-पुथल देखने को मिल रही है। वीकेंड के वार में बसीर अली और नेहल चुडासमा घर से बेघर हो गए हैं और काफी लोगों को बसीर का एविक्शन अनफेयर लग रहा है। इधर बसीर के घर से बेघर होने के बाद नॉमिनेशन में भी बड़ा फेरबदल हुआ है। बिग बॉस ने सजा के तौर पर अशनूर कौर और अभिषेक बजाज को छोड़कर बाकी सभी घरवालों को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया है। इसे लेकर घर में कल काफी हंगामे हुए और आज भी जबरदस्त बवाल देखने को मिलेगा। घर से बेघर होने के बाद बसीर ने भी शो को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं और मेकर्स पर कई सवाल भी उठाए हैं। चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है?
View this post on Instagram
बसीर अली ने घर से एविक्ट होने के बाद इंटरव्यू में शो को लेकर काफी कुछ कहा है। घर में मालती और अमाल ने उनकी सेक्शुएलिटी को लेकर बात की थी, लेकिन इस पर वीकेंड के वार में कभी कोई चर्चा नहीं हुई, इसे लेकर भी बसीर ने चुप्पी तोड़ी है। बसीर ने बताया कि उन्हें घर के अंदर इस बात का पता नहीं चला, घर से बाहर आने के बाद ही उन्हें इस बातचीत के बारे में जानकारी हुई। उन्होंने कहा, "मालती ने अमाल से मेरी सेक्शुएलिटी के बारे में बात की थी, इस बारे में मुझे नहीं पता था, वो चाहती तो मुझसे भी पूछ सकती थी... वीकेंड के वार पर सलमान खान ने इस मुद्दे पर कुछ क्यों नहीं कहा...नेशनल टीवी पर मेरी सेक्शुएलिटी को लेकर सवाल उठे, मेरा फ्यूचर खराब हो सकता था लेकिन इस बारे में कोई बात नहीं की गई।"
बसीर ने एक बार शो में प्रणित से कहा था, गो टू यॉर विलेज। इसे लेकर उन्हें काफी कुछ सुनना पड़ा था। अब बसीर ने इस बारे में भी बात की और कहा कि उनके एक लाइन बोलने पर इतना बवाल हो गया था लेकिन प्रणित ने कहा था कि इसे तो इसकी बहन भी चलेगी...इसे लेकर भी कुछ नहीं कहा गया, तबकि सोशल मीडिया पर शो की यह क्लिप बहुत वायरल हो रही है।
View this post on Instagram
बसीर ने यह भी कहा कि उन्हें पता था कि मेकर्स उन्हें यह शो जीतने नहीं देंगे, लेकिन उन्हें पूरी उम्मीद थी कि वह फिनाले तक पहुंचेगे और टॉप 5 या टॉप 6 में जगह बनाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ पर वह शो में पूरी ईमानदारी के साथ रहे।
बसीर अली के एविक्शन के बारे में आपकी क्या राय है, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Courtesy: Jio Hotstar, Instagram/Baseer Ali
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।