जब एक मां को केवल 200 रु में बेचना पड़ा अपना बच्चा

गरीबी ने इस मां को इतना मजबूर कर दिया कि उसे अपना बच्चा बेचना पड़ा वो भी केवल 200 रुपये में। 

Poor woman big
Poor woman big

गरीबी इंसान से कुछ भी करा देती है...

अब एक मां को अपना बच्चा बेचना पड़ा वो भी केवल 200 रु में। चलो ठीक है मां नो बेचा ... लेकिन जिसने खरीदा, क्या उसका दिल एक बार भी नहीं कांपा।

जबकि आपमें से, हम में से कतिने लोग 200 रु दिन में ऐसे ही खाते-पीते हुए खर्च कर देते हैं। खैर इस पर कभी और बात करेंगे फिलहाल इस महिला की स्टोरी जानते हैं। स्टोरी ही है... तभी तो ये उस समय भी वायरल हुई जब ये घटित हुई थी और अब भी हम इस पर लिख रहे हैं। क्योंकि ऐसा तो है नहीं है कि लोगों की नज़र में आने के बाद ये बंद हो जाए। इसलिए जब ये एक स्टोरी है जिसे एक दिन लिखा जाता है और दूसरे दिन पढ़ा जाता है और तीसरे दिन स्टोरीज़ के बीच में खो जोती हैं।

ये स्टोरी है त्रिपुरा के लक्ष्मीपुर एडीसी गांव की जहां एक महिला गरीबी रेखा से नीचे रहती है। काफी गरीब है। खाने के लिए खाना तक नहीं है। इसलिए उसे केवल कुछ रुपयों के लिए अपने बच्चे को बेचना पड़ा। इस महिला ने पिछले महीने 13 अप्रैल को अपना बच्चा दनशाई (बाबला) नाम के एक ऑटो रिक्शा चालक को बेच दिया था। इस बात की जानकारी महिला के पती ने दी।

Poor woman inside image

महिला के पति ने उसे ऐसा करने से रोकने की काफी कोशिश की। लेकिन फिर भी उसकी पत्नी ने बच्चे को 200 रुपयों में बेच दिया। अभी इनका बच्चा मचकुम्भी गांव में है।

इस मामले को गांव के सरपंच के सामने उठा कर बच्चा वापस पाने की भी कोशिश की गई। लेकिन जब बच्चे का पिता ऑटो चालक दनशाई से बच्चा वापस लेने गया तो उसने ये कह कर वापस भेज दिया कि वो बच्चे को उसकी मां को ही वापस देगा।

वहीं लक्ष्मीपुर के सोशल वेलफेयर और एजुकेशन विभाग ने कहा है कि "बच्चे को उसके पिता तक वापस लाने की हर संभव कोशिश की जाएगी।" इस मामले में लोकल चाइल्ड डेवलेपमैंट प्रोजैक्ट अफसर अबिद हुसैन ने कहा कि "उन्हें इस मामले की जानकारी है और वो मां व बच्चे को मिलाने की हर संभव कोशिश करेंगे।"

source- ANI

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP