Loan Astrology: ज्योतिष गणना के माध्यम से जानें किन नक्षत्रों और वारों में नहीं लेना चाहिए ऋण

ज्योतिष में कुछ ऐसे नक्षत्रों और वारों का उल्लेख मिलता है जिनके दौरान आपको कर्ज लेने से बचना चाहिए।  

astrology of loan

Loan Astrology: जीवन में कई ऐसी परिस्थितियां आ जाती हैं जब व्यक्ति को मजबूरन कर्ज लेना पड़ जाता है। यूं तो जरूरत के हिसाब से आप कभी भी और किसी भी समय कर्ज ले सकते हैं लेकिन ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे विशेष दिन और नक्षत्र बताए गए हैं जिनमें कर्ज लेने के लिए मना किया जाता है।

हमारे ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स का कहना है कि ज्योतिष गणना के अनुसार, कर्ज के लेन-देन से जुड़ी कुछ आवश्यक बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। इन बातों को नजरअंदाज कर के अगर किसी से कर्ज लिया जाए या किसी को कर्ज दिया जाए तो जीवनभर उस कर्ज को लौटाने या निकालने में भारी मशक्कत करनी पड़ सकती है।

3 दिन

  • ज्योतिष गणना कहती है कि मंगलवार, शनिवार और रविवार भूलकर भी कर्ज न तो लेना चाहिए और न ही देना चाहिए। इन दिनों में लिए गए कर्ज को चुकाने में बहुत कठिनाइयां आती हैं।
loan astro
  • माना जाता है कि इन दिनों में लिए गए कर्ज (कर्ज मुक्ति के लिए वास्तु टिप्स) का ब्याज चुकाते-चुकाते व्यक्ति तंगी जैसे भयंकर हालातों की चपेट में आ जाता है। वहीं, जिसने कर्ज दिया होता है उसका कर्ज लौटकर आएगा भी या नहीं इसकी कोई पुष्टि नहीं होती है।

3 योग

  • ज्योतिष शास्त्र (ज्योतिष शास्त्र में क्यों होती हैं 12 राशियां) में कुल 27 योगों का वर्णन मिलता है। इन योगों में से तीन ऐसे योग भी हैं जिसमें कर्ज लेने से बचना चाहिए। ज्योतिष के ये इन योग हैं- वृद्धि योग, द्विपुष्कर योग और त्रिपुष्कर योग।
loan astro tips
  • वृद्धि योग में कर्ज लेने से कर्ज में बढ़ौतरी होती जाती है। द्विपुष्कर योग में कर्ज लेने से कर्ज का बोझ दोगुना हो जाता है और त्रिपुष्कर योग में कर्ज लेने से कर्ज का ब्याज तीन गुना तक बढ़ जाता है।

1 लग्न

ज्योतिष में एक ऐसा लग्न भी है जिसमें कर्ज लेने वाले को तो लाभ होता है लेकिन देने वाला कर्ज के रूप में दिया गया अपना पैसा खो बैठता है। माना जाता है कि चर लग्न में भूलकर भी किसी भी को उधार या कर्ज नहीं देना चाहिए।

तो ये थे वो तीन वार, तीन नक्षत्र और एक लग्न जिसमें कर्ज देना या कर्ज लेना जीवन की भारी भूल साबित हो सकता है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit: Pexels, Pinterest

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP