गोविंदा बॉलीवुड से सेल्फ मेड सुपरस्टार माने जाते हैं और 90 के दशक में ये दर्शकों के दिल पर राज करते थे। हर मेकर इन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहता था। उस दौरान गोविंदा की फिल्म परदे पर लगते ही हिट हो जाती थीं। उस दौर में उनके पास काम की कोई कमी नहीं थी। ऐसे में अच्छे काम और प्रोजेक्ट्स के चलते उनके पास काफी सारे पैसे इकट्ठे हो गए थे। एक साथ इतने सारे पैसों को खर्च करने के लिए गोविंदा ने एक अनोखा आइडिया निकाला। उन्होंने एक साथ 100 ऑटो रिक्शा खरीदने की प्लानिंग की। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ।
इतना ही नहीं, गोविंदा ने एक साथ 100 ट्रक लेने का मन भी बनाया था। उनके यह विचार यकीनन काफी अटपटे थे। लेकिन इसके पीछे भी एक खास वजह थी। तो चलिए जानते हैं कि आखिरकार गोविंदा के मन में ऐसा अजीबो-गरीब विचार क्यों आया था।
फिल्मों में आने से पहले गोविंदा ने अपने जीवन में काफी गरीबी देखी थी। ऐसे में जब वे एक्टिंग की दुनिया में आए, तो वे जल्द से जल्द अपनी गरीबी को दूर करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत भी की और अपनी मेहनत व डेडीकेशन के जरिए ऐसा करके भी दिखाया। उस समय गोविंदा के भाई कीर्ति ने बतौर सेक्रेटरी उनका काम संभाला था।
जब गोविंदा के भाई कीर्ति उनके सेक्रेटरी बन गए तो उनके मन में भी यही इच्छा थी कि उनके पूरे परिवार की जल्द से जल्द गरीबी दूर हो जाए। इसलिए कीर्ति गोविंदा को मिलने वाले मूवी ऑफर ठुकराते नहीं थे। उन्होंने गोविंदा से जरूरत से ज्यादा ही फिल्में साइन करवा दीं। एक समय में तो गोविंदा ने 70 फिल्में साइन की थीं। हालांकि, बाद में उन्हें कुछ फिल्में छोड़नी पड़ी थीं, क्योंकि वे सभी फिल्मों की शूटिंग के लिए समय नहीं निकाल पा रहे थे। (करिश्मा और गोविंदा की ऑनस्क्रीन जोड़ी टूटने का कारण)
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: 15 साल की लड़की से प्यार कर बैठे थे गोविंदा, खुद बताया किस्सा
चूंकि गोविंदा ने काफी गरीबी देखी थी, इसलिए जब उनके पास काफी सारे पैसे आए तो वे बहुत अधिक कंफ्यूज हो गए थे। एक बार उन्होंने कीर्ति को बुलाया और कमरा बंद करके कीर्ति को सारे पैसे व बैंक डिटेल दिखाई। उन्हें यह समझ ही नहीं आ रहा था कि वे इतने सारे पैसों को कहां खर्च करें। तभी उनके मन में यह विचार आया और उन्होंने कीर्ति से कहा कि चलो 100 ऑटो रिक्शा खरीद लेते हैं। लेकिन कीर्ति ने उन्हें रोका और कहा कि यह अपना काम नहीं है। हालांकि, गोविंदा यहीं पर नहीं रूके। कुछ दिनों बाद जब उनके पास और भी अधिक पैसे हो गए तो उन्होंने एक बार फिर से कीर्ति से कहा कि अब तो काफी सारे पैसे इकट्ठे हो गए हैं। हम 100 ट्रक खरीद लेते हैं। तब भी ऐसा करने से कीर्ति ने ही गोविंदा को रोका।
इसे भी पढ़ें: जब हेमा मालिनी की वजह से धर्मेंद्र ने Govinda को जड़ दिया था थप्पड़
गोविंदा ने 90 के दशक में कई बेहतरीन फिल्में कीं। लेकिन धीरे-धीरे बॉलीवुड में नए एक्टर आने लगे और गोविंदा का चार्म कम होने लगा। ऐसे में उन्होंने फिल्म में काम करना भी बंद कर दिया था। जिसके कारण उन्हें फिर से आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ा। इसके बारे में उन्होंने मीडिया में भी बताया। जिसके बाद उन्होंने सलमान खान के साथ पार्टनर मूवी से कमबैक किया और दर्शकों ने उन्हें ढेर सारा प्यार दिया।
यकीनन गोविंदा एक ऐसे स्टार हैं, जिन्होंने अपने जीवन में बहुत बुरा व अच्छा वक्त दोनों देखा है, लेकिन उनके चेहरे की स्माइल आज भी फैन्स का दिल जीत लेती है।इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
IMAGE CREDIT: INSTAGRAM
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।