
आजकल स्मार्टवॉच का क्रेज इतना ज्यादा बढ़ गया है कि हर किसी के हाथ में आपको ऐसी घड़ी दिख जाएगी। हालांकि, हैरानी वाली बात यह है कि इस घड़ी ने ग्वालियर में एक व्यक्ति की जान किडनेपर्स से बचा ली। अभी तक आपने कभी ये नहीं सुना होगा कि स्मार्टवॉच किसी की जान भी बचा सकता है। अगर आपको इस बात का भरोसा नहीं हो रहा है, तो मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हुई एक घटना के बारे में जान लें।
स्मार्ट वॉच में कॉलिंग का फीचर भी होता है, जिससे आप नंबर डायल करके अपने किसी साथी को फोन लगा सकते हैं। जिस कमरे में सौरभ को किडनेपर्स ने बंद किया था, उसी कमरे में किडनेपर्स की स्मार्टवॉच रखी हुई थी। स्मार्टवॉच देखकर उसे एक आइडिया आया। उसने अपनी एक महिला मित्र को फोन मिलाया और किडनैपिंग का जानकारी और लोकेशन के बारे में बता दिया। इस तरह उसकी जान बच गई।

सौरभ नाम का व्यक्ति एक काम से घर के बाहर निकला था, लेकिन उसे 2 लोगों ने घेर कर किडनेप कर लिया। दरअसल, सौरभ ने हेमंत शर्मा और सचिन त्यागी नाम के व्यक्ति से ब्याज पर पैसे उधार लिए थे। उसने पैसे दे दिए, लेकिन फिर भी दोनों व्यक्ति उससे 6 लाख रुपये की डिमांड कर रहे थे। जब सौरभ ने पैसे देने से मना कर दिया, तो दोनों ने उसे किडनेप करके एक कमरे में बंद कर लिया। यहां उन्होंने स्मार्टवॉच की मदद से खुद ही अपनी मदद कर ली। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।
इसे भी पढ़ें- महिलाएं अपनी सेफ्टी के लिए अपनाएं ये खास टिप्स
हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik, gemini
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।