केले के छिलके को जूते पर रगड़ने से क्या होता है?

Banana Peel Benefits: केले के छिलके की मदद से हम सभी ने बगीचे में लगे पौधों के लिए खाद तैयार की है। लेकिन क्या आपको पता है कि इन छिलकों को जूते पर रगड़ने से क्या होता है।

how to make shoe polish at home

How to use Banana Peel For shoe Polish: फलों का सेवन करना सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है। हर मौसम में अलग-अलग फल देखने को मिलते हैं। लेकिन केला एक ऐसा फल है जो हर मौसम में बाजार में नजर आ जाता है। अब ऐसे में अधिकतर घरों में फल में केला देखने को जरूर मिल जाता है। यह आम बात है कि हम सभी केला खाने के बाद उसके छिलके को डस्टबिन में फेंक देते हैं। लेकिन क्या आपने कभी केले के छिलके को जूते पर रगड़ा है। इस आर्टिकल में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि केले के छिलके को जूते पर रगड़ने से क्या होता है।

केले के छिलके का ऐसे करें इस्तेमाल

banana peel hacks

केले के न सिर्फ अंदर का हिस्सा जितना फायदेमंद है उसी तरह उसका छिलका भी हमारे लिए फायदेमंद है। केले का छिलका घर के कई कामों को आसान बनाने में मदद करता है। इसके लिए हमें केवल इसके इस्तेमाल करने का तरीका पता होना जरूरी है।

पत्तियों पर जमी गंदगी को दूर करने में करता है मदद

banana peel use plant

पत्तियों पर जमी धूल-मिट्टी को हटाने के लिए हम सभी पानी या गीले कपड़े का सहारा लेते हैं। लेकिन आपको बता दें कि पत्तियों पर जमी गंदगी को हटाने के लिए केले का छिलका एक बेहतर विकल्प है। इसके लिए आपको इसके छिलके को पत्तियों पर हल्के हाथों से पोंछना है। ऐसा करने से आप आसानी से पत्तियों को साफ कर सकती हैं। (कोल्डड्रिंक की मदद से करें सफाई)

पानी की टंकी से निकाले गंदगी

पानी की टंकी से गंदगी निकालने के लिए आप केले के छिलके का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए केले के छिलके को पानी की टंकी में डालकर कुछ समय के लिए छोड़ दें। केला गंदगी को सोखने में मदद करता है।

जूते पर रगड़े केले का छिलका

how to use banana for polish

हम सभी जूते को चमकाने के लिए अक्सर शू पॉलिश का इस्तेमाल करते हैं। अगर आपके घर पर अचानक शू पॉलिश खत्म हो गया है तो आप केले का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां केले के छिलके का। छिलके की मदद से आप लेदर शू को चमकदार बना सकती हैं। इसके लिए आपको केले को छीलकर उसके छिलके को निकालना है। अब इस छिलके को जूते पर हल्के हाथों से रगड़े। (काम को आसान बनाने के लिए अपनाएं ये हैक्स)

इसे भी पढ़ें-बगीचे के लिए फायदेमंद है कॉफी पाउडर, ऐसे करें इस्तेमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP