herzindagi
tips to clean with banana peel and lemon

क्या आप जानते हैं केले के छिलके पर नींबू लगाने से क्या होगा?

Uses Of Banana Peel: केले के छिलके और नींबू के रस में ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो किसी भी तरह के दाग को साफ करने और चमक बनाएं रखने में मदद करते हैं। | 
Editorial
Updated:- 2024-02-05, 17:37 IST

केले के छिलके का प्रयोग आपने अभी तक चेहरे के दाग साफ करने के लिए किया होगा। लेकिन बहुत कम लोग हैं जो केले के छिलके के अन्य प्रयोग के बारे में जानते हैं। अगर आप केले के छिलके पर नींबू डालते हैं, तो आपके घर का ढेर सारा काम हो सकता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको केले के छिलके के कुछ आसान हैक्स बताएंगे। 

सोने और चांदी के बर्तन और गहनों को साफ करें (Easy Tips To Clean Gold With Banana Peel)

Easy Tips To Clean Gold  With Banana Peel

केला जितना ही काम का होता है उतना ही उसका छिलका भी उपयोगी होता है। अक्सर लोग गहनों को फिर से चमकाने के लिए इसे सुनार के पास लेकर जाते हैं। क्योंकि यह समय के साथ काला और पुराना दिखने लगता है, लेकिन आप घर पर ही केला और नींबू की मदद से इसे चमका सकते हैं। (कोल्ड ड्रिंक हल कर सकती है ये 10 घरेलू समस्याएं)

  • इसके लिए सबसे पहले आपको एक केले का छिलका लेना है। 
  • अब आपको एक बर्तन में नींबू का रस निकालना है और छिलके पर नींबू लगाना है। 
  • अब आप इसे अपने गहनों या बर्तन पर रगडें। 
  • नींबू और केले के छिलके में नेचुरल रूप से क्लीनिंग एजेंट होता है। 
  • यह केमिकल फ्री होता है इसलिए किसी भी तरह से आपके गहनों को नुकसान नहीं पहुचाएंगे। 

इसे भी पढ़ें- सिर्फ खाने में ही नहीं नमक का कुछ इस तरह से करें इस्तेमाल

जूता पॉलिश करने में आएगा काम (How To Polish Shoes With Banana Peel)

How To Polish Shoes With Banana Peel

  • आपको क्या लगता है कि जूते पॉलिश के लिए आपको मार्केट में ही जाना होगा? नहीं, आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप घर पर ही फिर से अपने जूतों की चमक बना सकते हैं। 
  • इसके लिए आपको केले के छिलके पर  नींबू का रस डालना है।  (कामकाजी महिलाओं के किचन में जरूर होने चाहिए ये स्मार्ट अप्लाइंसेस)
  • अब सॉफ्ट हिस्से से अपने जूतों को रगड़ें। यकीन मानिए आपके जूतों की चमक फिर से वापस आ जाएगी।

चमड़े का सामान इस तरह करें साफ (How To Clean Leather With Banana Peel)

यह विडियो भी देखें

cleaning with banana peel

केले का छिलका और नींबू आपके ऑफिस बैग और सोफे की चमक बनाएं रखने के लिए भी काम आएगा। इसके लिए न तो कभी आपको अपना चमड़े का बैग धोने की जरूरत है और न ही आपको सोफे को पानी से साफ करने की जरूरत है। 

ऐसा इसलिए क्योंकि आप केले के के छिलके और नींबू की मदद से अपने घर के चमड़े के सामान को बिल्कुल नए जैसा बना सकते हैं। 

  • इसके लिए आपको एक ब्रश की मदद से नींबू के रस को बैग पर लगाना है और केले के छिलके की मदद से रगड़ना है। 
  • इससे आपको चमड़े की चीजों को नुकसान भी नहीं पहुंचेगा और अगर इन पर किसी तरह का दाग भी होगा तो साफ हो जाएगा

इसे भी पढ़ें- पुराने स्टील के बर्तनों में लगी जंग से ऐसे पाएं छुटकारा, आजमाएं ये आसान तरीके

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit-  Freepik, Shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।