Band Ghadi Ke Upay: वास्तु शास्त्र में कुछ चीजों को घर में रखने के लिए सख्त मना किया गया है। इन्हीं में से एक है घड़ी। अगर घर में कोई बंध घड़ी है तो उसे फौरन बाहर फेंक देने की सलाह दी जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि बंद घड़ी बुरे समय का सूचक मानी जाती है।
हालांकि ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि बंद घड़ी को घर से बाहर करने से पहले अगर एक छोटा सा काम कर लिया जाए तो इससे आपकी सोई किस्मत जाग सकत है और आपकी परेशानियां दूर हो सकती हैं। आइये जानते हैं कि बंद घड़ी से जुड़ा क्या काम करें।
बंद घड़ी के उपाय
अगर आपके घर में कोई घड़ी बंद पड़ गई है तो उसे निश्चित ही बाहर फेंक दें लेकिन बाहर करने से पहले ज्योतिष (ज्योतिष में क्यों हैं सिर्फ 12 राशियां) का एक छोटा सा नुस्खा आजमा लें। आपको करना ये है कि बंद पड़ी घड़ी के साथ आप जिस भी परेशानी से जूझ रहे हैं उस परेशानी का कोई प्रतीक चिन्ह उस बंद घड़ी के साथ बांध दें।
यह भी पढ़ें:Vastu Tips: घर में दीवार घड़ी की दिशा ही नहीं बल्कि आकार भी बदल सकता है आपकी किस्मत, जानें कैसे
इसके बाद उस बंद घड़ी को काले कपड़े में लपेट कर घर से दूर किसी कूड़ेदान में फेंक आएं। ध्यान रहे कि घर लौटते समय पीछे मुड़कर न देखें और न ही उस बंद पड़ी घड़ी का कोई अंश घर में रहना चाहिए। उदाहरण के तौर पर, अगर आप वैवाहिक जीवन के रोज-रोज के तनाव से परेशान हैं।
अगर आप अपने जीवनसाथी के साथ खुश नहीं हैं या फिर किसी कारण से आपके बीच क्लेश (क्लेश दूर करने के उपाय) का वातावरण रहता है तो आपको अपनी शादीशुदा जिंदगी से जुड़ी कोई वस्तु घर में मौजूद बंद घड़ी के साथ बांधनी है और फिर उसे काले कपड़े में लपेट कर घर से दूर किसी स्थान पर फेंक आना है।
यह भी पढ़ें:वास्तु के अनुसार घर की किस दिशा में लगाएं दीवार घड़ी, जानें नियम
ऐसा करने से वैवाहिक जीवन का क्लेश दूर हो जाएगा और आपके जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते बहुत मधुर बनेंगे। दांपत्य जीवन की मिठास लौट आएगी। ठीक ऐसे ही अगर आप नौकरी से परेशान हैं तो उससे जुड़ी वस्तु को बंद घड़ी के साथ बांध कर घर से दूर फेंक आएं। आपको लाभ मिलेगा।
अगर आपके भी घर में कोई बंद घड़ी है तो उसे फेंकने से पहले इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम अनुसार ये एक काम अवश्य करें। इससे आपको लाभ मिलेगा। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image credit: shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों